newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deaths Due To Heat Wave: यूपी-बिहार में संभलकर निकलिए बाहर, लू लगने से 100 से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान

आईएमडी ने कहा है कि बिहार के बांका, जहानाबाद, जमुई, लखीसराय, नालंदा, खगड़िया, पटना, नवादा, समस्तीपुर और शेखपुरा में भीषण गरमी होगी और तेज लू चलेगी। उधर, यूपी के बलिया में भी प्रशासन ने लोगों से जरूरी काम होने पर ही दिन में बाहर निकलने का आग्रह किया है। कुल मिलाकर हालात काफी गंभीर नजर आ रहे हैं।

बलिया/पटना। गरमी इस बार बहुत भयानक सितम ढा रही है। अगर आप यूपी और बिहार में रहते हैं, तो दिन के वक्त बाहर निकलने से पहले जरूर सोचिएगा। हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि तेज धूप और गरम हवा यानी लू लगने के कारण यूपी और बिहार में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। यूपी के बलिया जिले में गरमी और लू की वजह से पिछले 3 दिन में 54 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में लू लगने से पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है। गरमी के कारण बिहार के अन्य इलाकों में भी तमाम लोगों की मौत होने की खबर है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले कुछ दिन तक गरमी का ऐसा ही कहर बरपने की आशंका है।

heat wave1

आईएमडी और बिहार सरकार ने लोगों से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक घरों और दफ्तरों से न निकलने को कहा है। इस दौरान आईएमडी ने तेज लू और तपन की भविष्यवाणी कर रखी है। आईएमडी ने कहा है कि बिहार के बांका, जहानाबाद, जमुई, लखीसराय, नालंदा, खगड़िया, पटना, नवादा, समस्तीपुर और शेखपुरा में भीषण गरमी होगी और तेज लू चलेगी। उधर, यूपी के बलिया में भी प्रशासन ने लोगों से जरूरी काम होने पर ही दिन में बाहर निकलने का आग्रह किया है। गरमी से प्रभावित इलाकों के अस्पतालों में उल्टी-दस्त, बेहोशी और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। बिहार में भीषण गरमी की वजह से सरकार ने 24 जून तक स्कूल बंद कर दिए हैं।

monsoon 1

आईएमडी के मुताबिक बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे यहां लोगों को गरमी से कुछ राहत मिलेगी। अभी बंगाल में मॉनसूनी बादलों का प्रवेश नहीं हुआ है। आईएमडी के मुताबिक मॉनसून एक-दो दिन में पहुंचेगा और फिलहाल इसके तेजी से आगे बढ़ने के आसार हैं। इस साल आईएमडी ने अच्छी मॉनसूनी बारिश की उम्मीद जताई है। विभाग के मुताबिक 96 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है। बारिश शुरू होने पर चिलचिलाती और जानलेवा गरमी से राहत मिल सकेगी।