newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed Murder: अपनी हत्या से ठीक पहले अतीक ने जिसकी तरफ किया था आखिरी इशारा, वो गुर्गा था या हत्यारा?

बीती 15 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे तीन शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल मेडिकल कराने लाई थी। मौके पर पहुंचकर अतीक अहमद ने किसी को इशारा भी किया था।

हत्या से ठीक पहले अतीक ने पुलिस जीप के फुटरेस्ट पर खड़े होकर किसी को इशारा भी किया था।

प्रयागराज। बीती 15 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे तीन शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल मेडिकल कराने लाई थी। जब मीडिया के सवालों के बीच ही तीनों शूटर ने दोनों पर दनादन गोलियां बरसाई थीं। खास बात ये कि अपनी हत्या से ठीक पहले जब अशरफ के बाद अतीक पुलिस की जीप से उतर रहा था, तब उसने जीप के फुटरेस्ट पर कुछ देर खड़े होकर अपनी बायीं तरफ नजर घुमाई थी। उसने किसी को इशारा भी किया था।

अतीक के इसी इशारे के बाद हत्या हो गई थी। पुलिस के सामने ये सवाल था कि अतीक ने आखिर अपनी हत्या से पहले आखिरी इशारा किसे किया। इसकी पड़ताल के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही थी। सूत्रों के मुताबिक अब पता चल गया है कि अतीक ने आखिरी इशारा किस शख्स को किया था। बताया जा रहा है कि अतीक ने जिसे अपने सिर को झटका देकर पास आने जैसा इशारा किया, उसकी तस्वीर सीसीटीवी से पुलिस को मिल गई है। पुलिस अब ये जांच कर रही है कि अतीक का आखिरी इशारा आखिर इस शख्र्स को किस वजह से था। सूत्रों के मुताबिक इस शख्स की पहचान भी करने की कोशिश पुलिस कर रही है।

murder of atiq ahmed

अब सवाल ये उठ रहा है कि जिस शख्स को अतीक ने इशारा किया, वो आखिर मौके पर क्यों मौजूद था? क्या वो अतीक का कोई गुर्गा था? या उसने जीप से उतरते वक्त अतीक को आवाज दी थी? अगर ये शख्स अतीक का गुर्गा नहीं था और उसे आवाज दी थी, तो क्या ये तीन शूटर का साथी कोई था? प्रयागराज पुलिस की आगे की पड़ताल के बाद इन सब सवालों का जवाब मिलने की उम्मीद है।