newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heatwave And Snowfall: मैदानी राज्यों से लेकर समुद्र तटीय क्षेत्रों में हीटवेव का दिखेगा कहर, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा

Heatwave And Snowfall: पहाड़ी इलाकों की तरफ लगातार आते पश्चिम विक्षोभ के कारण गर्मी के मौसम में भी जबरदस्त बर्फबारी और बारिश हो रही है। इस साल जनवरी से अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। जिनके कारण पहाड़ी इलाकों और इनसे सटे मैदान के क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होती रही है।

नई दिल्ली। मौसम की ताजा जानकारी आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में हीटवेव यानी लू चलेगी। राज्य में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। पूर्व की तरफ बढ़ें, तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिन तक हीटवेव का सामना लोगों को करना होगा। सोमवार को पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा और केरल के कंडाला में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।

वहीं, सोमवार को बिहार के शेखपुरा में तापमान 44 डिग्री, ओडिशा के बारीपदा में करीब 45 डिग्री और आंध्र प्रदेश के नांदयाल में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने तेलंगाना, कर्नाटक और सिक्किम के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लू यानी हीटवेव के कारण केरल के कन्नूर में युवक और पलक्कड जिले में महिला की जान जाने की खबर है। एक तरफ देश के तमाम राज्यों में हीटवेव का असर है वहीं, पहाड़ी राज्यों में मौसम दूसरी तरह का है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा।

 

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शनिवार से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। हिमाचल के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि यहां मंगलवार को भी बारिश होगी और पहली मई को भी मौसम कुछ जगह खराब रहेगा। हिमाचल के लिए मौसम विभाग ने आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों की तरफ लगातार आते पश्चिम विक्षोभ के कारण गर्मी के मौसम में भी जबरदस्त बर्फबारी और बारिश हो रही है। इस साल जनवरी से अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। जिनके कारण पहाड़ी इलाकों और इनसे सटे मैदान के क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होती रही है। जबकि, मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि मैदानी और समुद्र तटीय राज्यों में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी। मॉनसून के सीजन में देशभर में औसत से ज्यादा बारिश का भी मौसम विभाग ने इस बार अनुमान लगाया है।