newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: रामपुर में मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर NDA ने हिला डाले सारे समीकरण, जानिए कौन है वो शख्स जो देगा आजम खान के बेटे को चुनौती

हैदर की दादी का नाम नूर बानो है। वो रामपुर रियासत की बेगम थीं। नूर बानो कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में शुमार की जाती थीं। हैदर अली ने ब्रिटेन के एसेक्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। भगवा खेमे के वो पहले मुस्लिम प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने 13 जनवरी को हैदर को टिकट देने का एलान किया था।

लखनऊ। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने सपा के दिग्गज नेता और फिलहाल जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को यूपी की स्वार सीट पर कड़ी टक्कर देने के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है। उम्मीदवार का नाम हैदर अली खान है। वो बड़े सियासी घराने से जुड़े हैं। खास बात ये कि 2014 के बाद एनडीए की ओर से मुस्लिम प्रत्याशी उतारा गया है। हैदर अली को स्वार सीट से अपना दल ने टिकट दिया है। वहां से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के चुनाव लड़ने की संभावना है। ऐसे में स्वार सीट पर आजम के बेटे और हैदर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

haider ali

अब जान लीजिए कि हैदर अली खान कौन हैं। हैदर की दादी का नाम नूर बानो है। वो रामपुर रियासत की बेगम थीं। नूर बानो कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में शुमार की जाती थीं। हैदर अली ने ब्रिटेन के एसेक्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। भगवा खेमे के वो पहले मुस्लिम प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने 13 जनवरी को हैदर को टिकट देने का एलान किया था, लेकिन हैदर ने कांग्रेस को ठुकराकर बीजेपी की सहयोगी अपना दल का हाथ थाम लिया। अपना दल की प्रमुख और मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी हैदर को लेने में देर नहीं की और स्वार से पार्टी का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया।

azam khan

हैदर की दादी कांग्रेस की सांसद रही हैं, वहीं पिता काजिम अली खान चार बार यूपी के विधायक रहे हैं। काजिम और नूर बानो को आजम खान का विरोधी माना जाता है। हैदर जिस स्वार सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वहां से उनके पिता भी जीत चुके हैं। हालांकि, स्वार सीट पर काजिम अली को आजम खान के बेटे ने साल 2017 के चुनाव में धूल चटा दी थी। इसके बाद काजिम अली ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के बाद अब्दुल्ला को अपनी विधानसभा सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था।