नई दिल्ली। झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन का एक ही लक्ष्य है, घुसपैठियों को बसाना और उनको अपना वोट बैंक बनाना। झारखंड में घुसपैठियों के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेड कार्पेट बिछवा रखी है। ये घुसपैठिए राज्य में युवाओं की नौकरियां, लोगों का राशन सब छीन रहे हैं। ये घुसपैठिये हमारी जमीन हड़पने के लिए हमारी आदिवासी बहनों से शादी करते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के झारिया में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि कमल के फूल वाली सरकार ही घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उन्होंने वादा किया कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो हर घुसपैठिए को देश से बाहर भेज देंगे।
VIDEO | Jharkhand Elections 2024: “Hemant Soren laid red carpet to welcome infiltrators into Jharkhand. These infiltrators are taking away jobs, food of the youth in the state. These infiltrators marry our Adivasi sisters to usurp their land. When BJP government will be formed… pic.twitter.com/cAKSJddImx
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से सवाल करते हुए कहा, झारखंड वालों बताओ कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? कांग्रेस ने 75 साल तक राम मंदिर को लटका कर रखा। मोदी जी ने 5 साल में ही पूरा राम मंदिर बनवाने और उसकी प्राण प्रतिष्ठा का काम किया। मैं आपको बताने आया हूं कि न केवल अयोध्या में राम मंदिर बल्कि हमने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बनने की शुरुआत हो गई है।
Jharia, Jharkhand: Union Home Minister Amit Shah says, “The Congress party delayed the construction of the Ram Mandir for seventy-five years. They obstructed it, postponed it, and kept it hanging. In just five years, PM Modi completed the construction of the Ram Mandir and… pic.twitter.com/Lt7AaTIHxm
— IANS (@ians_india) November 12, 2024
आपको बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में 43 सीटों पर चुनाव होगा जिसके लिए कल यानी बुधवार को वोट डाले जाएंगे। वहीं शेष बची 38 सीटों के लिए दूसरे चरण में 20 नवम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव में एक तरफ सत्तासीन हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम है जो कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कम्युनिष्ट पार्टी (माले) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) और चिराग पासवान की एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी है।