नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि पहले आपको हाईकोर्ट जाना चाहिए था, सुप्रीम कोर्ट क्यों आए। बता दें कि हेमंत ने गिरफ्तारी और समन को चुनौती दी थी लेकिन अब लगता है कि हेमंत को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है।अब ईडी को 10 दिन की नहीं लेकिन 5 से 7 दिन की न्यायिक हिरासत मिल सकती है। पहले ईडी ने 10 दिन की रिमांड की मांग की थी।
Hearing in former Jharkhand CM Hemant Soren’s plea against arrest in the land matter case | Supreme Court asks Soren what don’t you approach the High Court. Senior Advocate Kapil Sibal, appearing for Soren, submits that the matter pertains to a chief minister who has been… pic.twitter.com/0IA7T0LDQz
— ANI (@ANI) February 2, 2024
पहले हाईकोर्ट जाएं- सुप्रीम कोर्ट
हेमंत सोरेन के वकील ने कहा कि यह मामला एक मुख्यमंत्री से संबंधित है जिसे गिरफ्तार किया गया है। जवाब में कोर्ट ने कहा कि ये एक न्यायिक प्रक्रिया है, आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था। देश की अदालतें सभी के लिए खुली हैं। बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की शाम को हिरासत में लिया गया था,जिसके बाद उन्हें 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया गया। जिसके बाद हेमंत ने अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज किया और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे से भी उन्हें खाली लौटना पड़ा है। अब ईडी हेमंत से भूमि घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी। वहीं हेमंत सोरेन पर अब बेल न मिलने का डर सता रहा होगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई नहीं की।
Supreme Court asks former Jharkhand CM Hemant Soren to approach Jharkhand High Court with his plea against his arrest by ED in land matter. pic.twitter.com/twmmPVAvjN
— ANI (@ANI) February 2, 2024
आज चंपई सोरेन लेंगे शपथ
वही एक तरफ हेमंत सोरेन को कोर्ट से झटका लगा है तो दूसरी तरफ झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बनने वाली है। दोपहर बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा कुछ मंत्रियों का नाम भी सामने आ रहा है, जो शपथ ले सकते हैं। चंपई सोरेन को 10 फरवरी को सरकार का बहुमत भी साबित करना है,फिलहाल उनके पास 43 विधायक का समर्थन है लेकिन देखना होगा कि 10 फरवरी को वो फ्लोर टेस्ट में पास हो पाएंगे या नहीं।