newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Special Session: इधर PM मोदी संसद के विशेष सत्र को कर रहे संबोधित, उधर राहुल गांधी-गोगोई बातचीत करते हुए आए नजर

नई दिल्ली। सोमवार को संसद के विशेष सत्र का आगाज हो गया है। केंद्र सरकार ने पांच दिन का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया है। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम बातें भी कही। साथ ही उन्होंने पुरानी संसद से …

नई दिल्ली। सोमवार को संसद के विशेष सत्र का आगाज हो गया है। केंद्र सरकार ने पांच दिन का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया है। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम बातें भी कही। साथ ही उन्होंने पुरानी संसद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और घटनाएं भी शेयर की। इसके अलावा उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन, चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग, 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले, घाटी से 370 आर्टिकल हटाने, पुरानी सरकारों के कामकाजों का जिक्र किया। एक तरफ जहां लोकसभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखे निशाने साध रहे थे, तो उसी दौरान विपक्षी बेंच में बैठे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और गौरव गोगोई आपस में बातचीत करते हुए नजर। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है।

Parliament Session

इतना ही नहीं जब राहुल और गोगोई बात कर रहे होते है वहीं सोनिया गांधी भी पीछे मुड़कर राहुल गांधी से कुछ कहती दिखीं। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि फर्स्ट बेंच में सोनिया गांधी और उनके बगल में फारूक अब्दुल्ला दिखाई दे रहे है। पीछे बैठे राहुल गांधी और गौरव गोगोई आपस में बात रहे है। फिर सोनिया गांधी पीछे मुड़कर राहुल की तरफ देखती है।

पीएम मोदी ने संसद पर हुए आतंकी हमले की घटना को किया याद-

वहीं पीएम मोदी ने साल 2001 संसद पर हुए आतंकी हमले की घटना का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, ”जब आतंकी (संसद भवन पर) हमला हुआ, पूरे विश्व में यह आतंकी हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। ये देश कभी उस घटना को भूल नहीं सकता है।”

पीएम मोदी आगे भावुक होते हुए कहते है,”आतंकियों से लड़ते-लड़ते सदन को बचाने के लिए और उसके सभी सदस्यों को बचाने के लिए, जिन्होंने अपने सीने पर गोलियां खाईं। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं। वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने बहुत बड़ी रक्षा की है।”