newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Navjot Singh Sidhu: इधर सिद्धू को हुई 1 साल की सजा, उधर गुरु को हो गई ‘हेल्थ प्रॉब्लम’, अब मांग रहे हैं सरेंडर के लिए वक्त

अब ऐसे में देखना होग की कोर्ट उनकी मांग को स्वीकार करती है या खारिज। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन आज जिस तरह से उन्होंने सरेंडर के लिए वक्त मांगने हेतु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उसे लेकर भारतीय राजनीति में आने वाले दिनों में तपिश देखने को मिलेगी, लेकिन इस बीच कोर्ट में पीड़ित के वकील ने सिद्धू की अर्जी का विरोध किया है।

नई दिल्ली। अमूमन, ऐसा देखा जाता है कि जब कभी-भी किसी विख्यात शख्स को न्यायापालिका द्वारा किसी प्रकरण में सजा सुनाई जाती है, तो उन्हें स्वास्थ्य दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं। इस तरह के कई मामले में आपने देखे होंगे। अब कुछ ऐसा ही नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, 1998 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीते गुरुवार को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई गई थी। जिसे लेकर आज उन्हें पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण करना था। लेकिन अब इसे संयोग कहे या प्रयोग कि उनके स्वास्थ्य में दिक्कतें आना शुरू हो चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए आज यानी की शुक्रवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर दस्तक दिया है। उन्होंने कोर्ट से सरेंडर के लिए वक्त मांगा है।

Navjot Singh Sidhu

अब ऐसे में देखना होग की कोर्ट उनकी मांग को स्वीकार करती है या खारिज। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन आज जिस तरह से उन्होंने सरेंडर के लिए वक्त मांगने हेतु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उसे लेकर भारतीय राजनीति में आने वाले दिनों में तपिश देखने को मिलेगी, लेकिन इस बीच कोर्ट में पीड़ित के वकील ने सिद्धू की अर्जी का विरोध किया है। वकील ने कहा कि मामला पुराना है। काफी लंबे वक्त बाद पीड़ित को इंसाफ मिला है। ऐसी स्थिति में कोई ऐसा काम करने से गुरेज करना चाहिए जिससे कि इंसाफ मिलने में फिर से देरी हो। बता दें कि कल गुरुवार को कोर्ट का फैसला आने के बाद सिद्धू ने ऐलान किया था कि वे कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे।

कोर्ट के आदेश की पालना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। लेकिन आज उनके वकील ने आत्मसमर्पण करने के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। बता दें कि उपरोक्त मामले में 2018 में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर सुनवाई के उपरांत कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई है। ऐसी स्थिति में यह पूरा मामला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम