CAA के खिलाफ सुनवाई ना करें हाईकोर्ट, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से CAA के सिलसिले में गुहार लगाई है। केंद्र चाहता है कि CAA से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में हो। ध्यान देने वाली बात यह है कि देश के तमाम हाईकोर्ट में इससे जुड़ी याचिकाएं दायर हैं।

Avatar Written by: January 8, 2020 11:44 am

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से CAA के सिलसिले में गुहार लगाई है। केंद्र चाहता है कि CAA से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में हो। ध्यान देने वाली बात यह है कि देश के तमाम हाईकोर्ट में इससे जुड़ी याचिकाएं दायर हैं।

Supreme Court

इसी वजह से देश के अलग अलग हाई कोर्ट में दाखिल याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफ़र करने की केंद्र सरकार ने गुहार लगाई है। सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सभी याचिकाओं को जो हाई कोर्ट में लंबित है उन्हें सुप्रीम कोर्ट में ट्रान्सफर किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस सिलसिले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सीएए को लेकर देशभर में बढ़ते तनाव के बीच ये एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है।