newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand: झारखंड में मुस्लिम बहुल गांव से हिंदू परिवार का पलायन, पंचायत में लड़कियों से लगवाई थी उठक-बैठक, धर्म बदलने की धमकी का भी आरोप

जिस परिवार ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, उसमें दो नाबालिग बेटियां, उनका छोटा भाई और मां हैं। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू परिवार बड़कागांव के बरवनिया में अपने रिश्तेदार के घर चला गया है। पीड़ित लड़की ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है।

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के सिरवां गांव में बहुसंख्यक मुस्लिमों की प्रतारणा से परेशान हिंदू परिवार अपने घर पर ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के घर चला गया है। इस परिवार ने आरोप लगाया था कि वीडियो बनाने से नाराज मुस्लिमों ने पंचायत बुलाकर उनकी बेटियों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराई और उनसे छेड़छाड़ के साथ धर्म परिवर्तन की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसमें मुखिया इशरत जहां के बेटे मोहम्मद वसीम, शजीबुल्लाह, मोहम्मद नादीम, मोहम्मद साकिब और मोहम्मद आसिफ और 5 अज्ञात के नाम दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद नदीम और मोहम्मद साकिब को गिरफ्तार भी किया था। जबकि, वसीम ने 23 अगस्त को पॉक्सो कोर्ट में सरेंडर किया था।

जिस परिवार ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, उसमें दो नाबालिग बेटियां, उनका छोटा भाई और मां हैं। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू परिवार बड़कागांव के बरवनिया में अपने रिश्तेदार के घर चला गया है। पीड़ित लड़की ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। आरोप है कि बीती 10 अगस्त की रात वसीम अपने दर्जनों साथियों के साथ परिवार के घर में घुस गया और दोनों बेटियों को जबरन साथ ले गया। वहां दोनों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराई गई और फिर इस्लाम अपनाने के लिए धमकाया भी गया।

congress mla jharkhand hindu family intimidation

लड़कियों की मां किरण देवी ने बताया था कि उनकी बेटियों को थप्पड़ भी मारे गए। पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। पीड़ितों के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान का झंडा लहरा रहे थे। जिसका वीडियो उन्होंने बनाया था। इसे वायरल करने पर आरोपी लगातार प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने धमकी दी कि पूजा-पाठ बंद करा देंगे। हिंदू परिवार की प्रताड़ना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग उनके घर पहुंचे थे और उन्होंने पीड़ितों के साथ धरना दिया था। वहीं, आरोप ये भी है कि इसके बाद कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद 21 अगस्त को पीड़ित के घर पहुंचे और दोनों लड़कियों से आरोपी मुस्लिम युवकों को राखी बंधवाई और कहा कि प्रशासन कब तक तुम्हारे साथ रहेगा। तुम्हे इन्हीं लोगों के साथ रहना है। पीड़ितों के मुताबिक कांग्रेस विधायक ने ये धमकी भी दी कि अगर वे पुलिस के पास गए, तो उनको ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांग्रेस विधायक का कहना है कि ये सब राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी करा रही है।