newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली मेट्रो : आज से रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन की सेवा शुरू, NCR के शहरों के बीच आवाजाही होगी आसान

आज यानी 11 सितंबर से रेड (Red Line), वायलेट (Violet Line) और ग्रीन लाइन मेट्रो (Green Line Metro) सेवा शुरू हो चुकी है। ये दिल्ली से गाजियाबाद, फरीदाबाद, और बहादुरगढ़ को जोड़ती हैं। इससे एनसीआर (NCR) के शहरों के बीच आवाजाही और आसान हो जाएगी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट को देखते हुए इस साल के मार्च महीने से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) बंद पड़ी थी। जिसे अब फिर खोला जा रहा है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो को दोबारा खोलने की शुरुआत तो 7 सितंबर को ही हो गई थी लेकिन इनमें कुछ लाइनों को अलग-अलग तारीखों पर खोला जा रहा है। ऐसे में आज यानी 11 सितंबर को रेड (Red Line), वायलेट (Violet Line) और ग्रीन लाइन मेट्रो (Green Line Metro) को चलाने का काम किया गया है। ये दिल्ली से गाजियाबाद, फरीदाबाद, और बहादुरगढ़ को जोड़ती हैं।

delhi metro

इसके साथ दिल्ली मेट्रो के मंडी हाउस, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, वेलकम इंटरचेंज स्टेशन खुल गए। इस लाइन में शुरू हुई मेट्रो सेवा से पुरानी दिल्ली से लेकर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली को सबसे अधिक फायदा होगा। साथ ही एनसीआर के शहरों के बीच आवाजाही और आसान हो जाएगी।

आज से शुरू हुई इन तीनों लाइन (रेड, वायलेट और ग्रीन) पर दिल्ली मेट्रो ने 95 ट्रेन सेट उतारे। जो कि दिनभर में करीब एक हजार ट्रिप लगाएगी। सबसे अधिक ट्रिप रेड लाइन (रिठाला से पुराना बसअड्डा गाजियाबाद) के बीच 413 ट्रिप मेट्रो लगाएगी। मेट्रो के उम्मीद है कि इन तीन लाइन के खुलने के बाद यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा।

वहीं, बुधवार को ब्लू लाइन और पिंक लाइन के खुलने से यात्रियों की संख्या में दोगूना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। सुबह में ही अकेले 33 हजार से अधिक लोगों ने सफर किया है।

11 सितंबर से बढ़ेगा परिचालन का समय

तय नियम के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो 11 सितंबर को 2 और मेट्रो लाइन को खोल देगी और सही इनका परिचालन समय बढ़ा देगी। जिनमें ग्रे और मजेंटा लाइन शामिल हैं। परिचालन पहले की ही तरह सुबह शाम दो पाली में होगा। मगर सुबह की पाली को 7 से 11 के बजाएं बढ़ाकर 7 से दोपहर 1 बजे तक कर दिया जाएगा। इसी तरह शाम की पाली में शाम 4 बजे से 8 के बजाएं 10 बजे तक चलाया जाएगा।