Akhilesh yadav on Atique Ahmed: ‘गाड़ी कैसे पलटी थी सब…’?, माफिया अतीक को यूपी लाने पर घबराए अखिलेश यादव

सचिन कुमार Written by: March 26, 2023 2:42 pm

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद गुजरात से यूपी लाया जा रहा है। इस सफर में 36 घंटे लग सकते हैं। यूपी लाने के बाद अतीक से उक्त प्रकरण पर मैराथन पूछताछ होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन उससे पहले उसकी मेडिकल की जाएगी। अतीक को दोपहर 3 बजे साबरमती जेल से निकालकर गुजरात पुलिस यूपी रवाना होगी। अतीक को लाने के लिए झांसी और शिवपुरी रूट का सहारा लिया जाएगा। अतीक के साथ उसके भाई अशरफ को भी यूपी लाया जा रहा है। बता दें कि अतीक को काफी सोच समझकर गुजरात की जेल में रखा गया था। अतीक को यूपी ले जाने के क्रम में भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है। इस बीच हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उधर, खबर है कि यूपी पुलिस भी गुजरात पहुंच चुकी है। अभी गुजरात पुलिस द्वारा यूपी पुलिस के सभी दस्तावेजों का सत्यापण किया जा रहा है।

atique ahmed

वहीं, अतीक को यूपी लाए जाने की खबर के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ”गाड़ी कैसे पलटी थी सब रिकार्ड में है”। सपा प्रमुख ने अपने इस बयान से विकास दुबे प्रकरण का इशारों –इशारों में जिक्र किया है। बता दें कि विकास दुबे की गाड़ी यूपी लाने के क्रम में ही पलट गई थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर गंभीर सवाल उठे थे। विपक्षी दल सत्तारूढ़ दल पर हमलावर हो गई थी। वहीं, अतीक प्रकरण में भी अखिलेश गाड़ी पलटने का प्रसंग का जिक्र कर योगी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है।

akhilesh yadav

ध्यान रहे कि इससे पूर्व एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में भी सीएम योगी ने यह कहने से गुरेज नहीं किया था कि कानून का राज स्थापित करने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जाएंगे। इस बीच जब उनसे गाड़ी पलटने के बारे में सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि दुर्घटना तो कभी-भी हो सकती है। उधर. कथित तौर पर अतीक के परिजनों को उसके एनकाउंटर का डर सता रहा है, जिसे देखते हुए गुजरात और यूपी की तरफ से भारी संख्या में पुलिस बलों को भेजा गया है।