नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान तो शुरू से ही भारत के खिलाफ जहर उगलने और आतंक को बढ़ावा देकर भारत को दहलाने की साजिश में लगा रहता था कि अब उसका सहयोगी देश चीन भी उसी के नक्शे कदम पर चलने लगा है। पाकिस्तान की तरह अब चीन भी भारत के खिलाफ लगातार कदम बढ़ा रहा है। LAC पर चीनी सेना भारत के खिलाफ खुद को लगातार मजबूत कर रही है। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में पहले ही चीन LAC से सटे इलाकों में अपना कब्जा बढ़ा रहा था कि अब उत्तराखंड में भी ऐसा ही देखने को मिलने लगा है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के लगभग 40 से 50 किलोमीटर दूर एलएसी पर चीन के मिलिट्री स्ट्रक्चर दिखे हैं। चीन द्वारा लगातार एलएसी के करीब लगातार किए जा रहे अतिक्रमण और अपने सैनिक ठिकानों में बढ़ोतरी को देखने के बाद अब भारत भी उसे सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारतीय सेना ने भी अपनी संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। घुसपैठियों और किसी भी तरह की साजिश को नाकाम करने के लिए भी कई तरह के रणनीति भारतीय सेना ने तैयार की है। टैंकों, बंदूकों समेत दूसरी जरूरी चीजों की संख्या को भी बढ़ा दिया है। अब LAC पर चीन के खिलाफ भारतीय जवानों की तैयारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हमारे जवान बर्फ से गिरे पहाड़ों के बीच ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
??????????? ??????? ??? ????#Army Air Defence Gunners of #DhruvaCommand, training at treacherous High Altitude terrain beyond #Zojilla Pass under sub zero temperature to refine professional skills and enhance operational readiness to take on any aerial… pic.twitter.com/RjNLrVDESv
— NORTHERN COMMAND – INDIAN ARMY (@NorthernComd_IA) June 11, 2023
क्या है सामने आए वीडियो में…
वीडियो में वीडियो में टैंकों से मिसाइलों के अटैक होते हुए नजर आ रहे हैं। न सिर्फ दिन में बल्कि रात के अंधेरे में भी भारतीय जवानों का अभ्यास होता हुआ नजर आ रहा है। हवा में उड़ती चीज को आसमान में ही ढेर होते हुए हम इस वीडियो में देख सकते हैं। वीडियो के आखिर में सभी जवान जोश से भरे हुए और नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब भारतीय सैनिकों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय जवानों के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जवानों को सेल्यूट कर रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर दिल वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं
Our army, our pride ….lots of ♥️ from kashmir
— The Kashmiri (@HelloPacifist) June 11, 2023