newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

Karnataka: उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दोपहर को राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बीते दिनों येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने के संकेत दिए थे। 

नई दिल्ली। सोमवार को बीएस येदियुरप्पा (Karnataka CM BS Yediyurappa) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। खास बात ये है कि आज ही अपनी सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। बता दें कि पिछले कई दिनों से कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा था। इतना ही नहीं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बीते दिनों येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने के संकेत दिए थे।

BS Yediyurappa

येदियुरप्पा ने नम आंखों से यह घोषणा करते हुए कहा, मैं इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिल रहा हूं और अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे 75 साल की उम्र के बाद भी पद पर बने रहने दिया। मैं भविष्य में पार्टी निर्माण गतिविधियों में शामिल रहूंगा।

वहीं अब कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा इस पर आज शाम तक फैसला हो सकता है। वहींं गौड़ा समुदाय से पूर्व केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा के महासचिव सीटी रवि भी सीएम की रेस में हैं। कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय सबसे बड़े। येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय के हैं। लिंगायत चाह रहे हैं कि उनके समुदाय का ही कोई नया सीएम बने। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस पद के लिए मुर्गेश निराणी के नाम पर ज्यादातर लोग सहमत हैं।