लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बच्चे से अप्राकृतिक कुकर्म कर उसकी हत्या के मामले में इब्राहिम नाम के आरोपी को पकड़ा है। बच्चा 5 साल का था और अपनी मां के साथ राजस्थान से लखनऊ आया था। पुलिस के मुताबिक महिला अपने बच्चे के साथ प्रतापगढ़ जा रही थी और लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में ट्रेन का इंतजार कर रही थी। उसी वेटिंग हॉल में इब्राहिम भी मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक इब्राहिम ने बच्चे को कुछ खिला-पिलाकर दोस्ती कर ली। जब बच्चे की मां सो गई, तो इब्राहिम उसे लेकर चला गया और उससे अप्राकृतिक कुकर्म के बाद हत्या कर दी। बच्चे की मां जब जागी, तो उसका बेटा गायब मिला। इस पर उसने रोना-धोना मचा दिया। वो बदहवास होकर स्टेशन पर बच्चे की तलाश करने लगी। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिला। फिर बच्चे की मां ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस यानी जीआरपी से की।
जीआरपी ने तत्काल केस दर्ज किया और मामले की तफ्तीश में जुटी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी इब्राहिम तक पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो इब्राहिम टूट गया। उसने बताया कि बच्चे से कुकर्म के बाद उसने उसकी हत्या कर दी और चारबाग रेलवे स्टेशन के यार्ड में शव फेंक दिया। पुलिस इब्राहिम को लेकर यार्ड पहुंची और बच्चे का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। चारबाग रेलवे स्टेशन पर बच्चे को अगवा कर उससे दुष्कर्म और हत्या के मामले की चर्चा है।