newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Survey On MP Elections: अगर अभी हुए मध्य प्रदेश में चुनाव, तो कौन बनेगा CM? जनता ने बताया अपना मूड

Survey On MP Elections: एबीपी सी वोटर के मुताबिक, सूबे के 37 फीसद लोग जहां शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, तो वहीं 36 फीसद लोग कमलनाथ को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। ऐसे में दोनों के बीच इस पद को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। जब कभी किसी राज्य के राजनेता अपनी खूबियां और दूसरों की खामियां बताने में मशगूल हो जाए, तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि उस सूबे में चुनावी नगाड़ा बजने जा रहा है या बज चुका है। आमतौर पर ऐसी स्थिति चुनावी राज्यों में देखने को मिलती है। वर्तमान में कुछ ऐसी ही स्थिति मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है, क्योंकि वहां भी कुछ माह बाद चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां कुछ दल अपनी खूबियां बताने में लगे हुए हैं, तो वहीं कुछ खामियां बताने में लगे हुए हैं। जिससे सूबे का सियासी ताप अपने चरम पर पहुंच चुका है। हालांकि,अभी चुनाव में समय है, लेकिन कयासबाजी का दौर शुरू हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान से लेकर कमलनाथ तक के खेमों में  खलबली मच चुकी है।

BJP Congress

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी, तो वहीं बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत का दुर्ग स्थापित किया था, लेकिन ज्यादा वक्त नहीं बीता की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार को अपनी सत्ता गंवानी पड़ी, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया। जिसके चलते अल्पमत में आई कमलनाथ सरकार को सत्ता से हाथ धोना पड़ा। वहीं, सिंधिया के समर्थन के बलबूते बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने में सफल रही। वहीं, अब जब कुछ माह बाद प्रदेश में चुनाव होने हैं, तो पुरानी परतों के खुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर  प्रदेश में इस बार चुनाव हुए, तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन काबिज होगा? इस रेस में कई नाम शामिल हैं, जिसमें कांटे की टक्कर शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच देखने को मिल रही है। इसके अलावा इस रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शुमार है। आइए, आगे आपको आंकड़े के द्वारा प्रदेश की राजनीतिक स्थिति के बारे में समझाने की कोशिश करते हैं।

cm shivraj 12

एबीपी सी वोटर के मुताबिक, सूबे के 37 फीसद लोग जहां शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, तो वहीं 36 फीसद लोग कमलनाथ को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। ऐसे में दोनों के बीच इस पद को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

वहीं, इस रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है। सर्वे के मुताबिक, प्रदेश के 17 फीसद लोग सिंधिया को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। बता दें कि एबीपी सी वोटर का यह सबसे बड़ा सर्वे है, जिसे 113 लोगों की राय के आधार पर मूर्त रूप दिया गया है। वहीं, सीएम पद की रेस में दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्हें एक फीसद लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

kamalnath

आमतौर पर दिग्विजय अपने बड़बोलेपन को लेकर जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिसने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। ध्यान दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम  में पुलवामा हमले के साक्ष्य पर सवाल उठा दिए थे,  जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर यह स्पष्ट कर दिया था कि यह दिग्विजय सिंह का निजी बयान है।