newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘मेरे रिश्तेदार भी आ जाए तो घुसने ना देना’, भारत आए चीतों को लेकर पीएम मोदी चिंतित, दी ये सख्त हिदायत

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कई मीडियाकर्मियों से लेकर राजनेता इन चीतों को देखने आते हैं, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें इसकी इजाजत ना दें। इन चीतों की उचित देखभाल करें। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने तो यहां तक कहने से भी गुरेज नहीं किया कि अगर मेरे रिश्तेदार भी आए तो उन्हें जाने नहीं दीजिएगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चीता युग की शुरुआत कर दी है। उन्होंने नामीबिया से चीते लाकर मध्य प्रदेश स्थित कूनो अभ्यारण में छोड़ दिया है। अभी इन चीतों को वही रखा जाएगा और उनकी विशेषरूप से देखभाल की जाएगी। पीएम मोदी ने खुद लोगों को विशेष रूप से हिदायत दी है कि इन चीतों की देखभाल की जाए। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि चीतों की देखभाल में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। अगर ऐसा होता है, तो उस स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब इसी कड़ी में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, अब आपको वो वीडियो दिखाते हैं।

देखिए ये वीडियो

बता दें कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीता मित्रों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वो कह रहे हैं कि चीतों की देखभाल करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई मेरा नाम लेकर इन चीतों को देखने आता है, तो उन्हें इजाजत नहीं दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कई मीडियाकर्मियों से लेकर राजनेता इन चीतों को देखने आते हैं, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें इसकी इजाजत ना दें।


इन चीतों की उचित देखभाल करें। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने तो यहां तक कहने से भी गुरेज नहीं किया कि अगर मेरे रिश्तेदार भी आए तो उन्हें जाने नहीं दीजिएगा। बता दें कि उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी भूलिएगा।

राजनीति भी शुरू

आपको बता दें कि इस पूरे मसले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि चलिए चीते तो आए गए हैं, लेकिन अब बेरोजगर युवाओं को रोजगार कब मिलेगा। ये भी बता दीजिए। बता दें कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट बेरोजगार युवाओं के संदर्भ में किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को उनका यह ट्वीट नहीं रास आया और लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली।आइए, अब आपको कुछ ऐसे ही रिएक्शन दिखाते हैं।