newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Omicron: पुणे में 7 लोगों के बाद जयपुर के 9 लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि, कुल मामले अब बढ़कर 21 हुए

देश में अब तक कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक में दो, गुजरात और दिल्ली में एक-एक ओमिक्रॉन संक्रमित की पहचान हुई है।

नई दिल्ली। कोरोना का एक मनाया वेरियंट लोगों के लिए चिंता का सबब बन गया है। डेल्टा वेरियंट के बाद अब ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पहला केस कर्णाटक में मिलने के बाद से पूरे देश को अलर्ट मोड पर रखा गया था लेकिन धीरे-धीरे ओमिक्रोन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली से भी एक मामला सामने आया है. इसी बीच अब महाराष्ट्र के पुणे से एक साथ सात केस सामने आ गये हैं।

वहीं पुणे के बाद अब जयपुर से 9 नये ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं. जयपुर ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के इतिहास वाले एक परिवार से ओमाइक्रोन के 9 मामलों की रिपोर्ट दी। भारत में अब ओमाइक्रोन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 21  हो गई है।

#BREAKING | Jaipur reports 9 cases of Omicron from one family having travel history to South Africa; total tally of Omicron cases in India rises to 21

Tune in for more updates: https://t.co/aPPzyhl1dj pic.twitter.com/1Wn8XZC3P8

आपको बता दें कि देश में अब तक कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक में दो, गुजरात और दिल्ली में एक-एक ओमिक्रॉन संक्रमित की पहचान हुई है। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट के पहले संक्रमित मरीज को लोकनायक अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। विदेशों से आए लोगों में से 17 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 12 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी और उसमें से एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था।

मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीजों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जिन 15 अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनमें 9 कोरोना  संक्रमित है। अब  इन भर्ती मरीज कोरोना के कौन से वेरिएंट की जद में आए हैं, इस संदर्भ में जल्द ही रिपोर्ट जारी की जाएगी। वहीं, अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि इन भर्ती मरीजों में से ये सभी अभी यूके से भी लौटे हैं। याद दिला दें कि राजधानी दिल्ली के  अलावा कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र  और गुजरात में एक-एक, इसके अलावा गुजरात में भी एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक में संक्रमित मरीज अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं।

तैयारियों में जुटी सरकार 

इसके अलावा ओमिक्रॉन की आहट से क्षुब्ध दिल्ली सरकार अपनी स्वास्थ्य प्रणालियों को दुरूस्त कर रही है, ताकि जिस तरह की खौफनाक स्थिति का सामना हमें कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर के दौरान देखने को मिले थे, वैसी स्थिति का सामना हमें ओमिक्रॉन के दौरान देखने को न मिलें। बहरहाल, केंद्र सरकार ने अपने द्वारा जारी किए दिशानिर्देशों में विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया था। इससे पहले अमेरिका से भारत आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया गया था।