newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajnath Singh Offer To Pakistan: ‘आतंकवाद खत्म नहीं कर पा रहा पाकिस्तान तो भारत से ले सकता है मदद’, राजनाथ सिंह का पड़ोसी देश को बड़ा ऑफर, चीन पर भी कही अहम बात

Rajnath Singh Offer To Pakistan: पहली बार ऐसा हुआ है, जब मोदी सरकार के एक बड़े मंत्री ने आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान को मदद का ऑफर दिया। पाकिस्तान को भारत पहले भी कई बार आतंकवाद को मिटाने के लिए कह चुका है, लेकिन पड़ोसी देश कभी इस दिशा में कदम नहीं उठाता।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को बड़ा ऑफर दिया है। इसके अलावा चीन को भी सख्त संदेश दिया है। राजनाथ सिंह ने एएनआई से इंटरव्यू में कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।

पाकिस्तान को आतंकवाद के खात्मे के लिए ऑफर देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए भारत में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अगर पाकिस्तान अपने यहां आतंकवाद को खत्म नहीं कर पा रहा है, तो वो भारत से मदद ले सकता है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब मोदी सरकार के एक बड़े मंत्री ने आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान को मदद का ऑफर दिया। चीन की तरफ से भारत की जमीन कब्जाने की चर्चा को राजनाथ सिंह ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं हुआ है।

राजनाथ सिंह ने इमरजेंसी की बात कहकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में मुझे जेल भेजा गया था। इमरजेंसी लगाकर तानाशाही करने वाली कांग्रेस आज तानाशाही होने की बात कर रही है। राजनाथ सिंह ने ये भी बताया कि इमरजेंसी के दौरान वो जब जेल में थे, तो ब्रेन हैमरेज की वजह से उनकी माताजी का निधन हो गया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके बाद भी अंतिम संस्कार के लिए उनको पैरोल नहीं मिला था। राजनाथ सिंह ने एएनआई को दिए खास इंटरव्यू में और भी तमाम मसलों पर बात की। उन्होंने कहा कि जब तक दम रहेगा, नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए काम और प्रचार करते रहेंगे।