newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस में संग्राम जारी, नाराज नेता ने कहा- राहुल को हाथों में रही कमान तो 2024 के चुनाव में जीत मिलना मुश्किल

गौरतलब है कि बता दें कि जिन 23 असंतुष्ट नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) को चिट्ठी(Letter) लिख कर पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की थी वो अब निशाने पर आ गए हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पिछले दो लोकसभा चुनाव गंवाने के बाद भी पार्टी नेतृत्व को लेकर कोई बड़ा मंथन नहीं किया है। इसको लेकर पार्टी के ही 23 नेताओं ने आलाकमान को चिट्ठी लिखकर बड़े स्तर पर बदलाव की बात कही। इस चिट्ठी को लेकर कौन कहे मंथन हो, उल्टा उन्हीं नेताओं पर आरोप लगा दिए गए कि, वो सभी भाजपा से मिले हुए हैं। ऐसे में पार्टी में बदलाव की मांग उठाने वाले नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि राहुल के लीडरशिप में पार्टी की वापसी मुश्किल हैं।

Rahul Gandhi

चिट्ठी लिखने वालों में से एक नेता ने एक निजी चैनल से बात करते हुए नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि, पिछले दो लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में पार्टी को आगे भी जीत की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए उन्होंने एक बार फिर से कहा कि पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है।

बता दें कि कांग्रेसी नेता ने ये भी कहा कि, ‘हमलोग इस हालत में नहीं है कि ये कह सके कि 2024 के चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में हमें 400 सीटों पर जीत मिलेगी। हमें इस बात का एहसास होना चाहिए कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को जरूरत के मुताबिक सीटें नहीं मिल पाई हैं।’ बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनीं।

Congress Leader Rahul Gandhi

चिट्ठी लिखने वाले नेताओं का मानना है कि अगर पार्टी को फिर से सत्ता की तरफ वापसी करनी है तो पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत है। इस नेता ने भी कहा कि चिट्ठी लिखने वालों में से ज्यादातर का कहना है कि वो लंबे वक्त से राजनीति में हैं और वो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे सब सोनिया गांधी का सम्मान करते हैं। लेकिन पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘नागपुर से लेकर श‍िमला तक पार्टी के सिर्फ 16 सांसद हैं, जिनमें से भी 8 अकेले पंजाब से हैं। हमें मान लेना चाहिए कि हम भारत में हैं और वास्तविकता कुछ और है। अगर कोई बैठक होती है तो मैं इस मुद्दे पर अपने विचार जरूर रखूंगा।’

Rahul Gandhi

गौरतलब है कि बता दें कि जिन 23 असंतुष्ट नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की थी वो अब निशाने पर आ गए हैं। दरअसल गुरुवार को कांग्रेस ने संसद से जुड़े विषयों पर पार्टी की रणनीति तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति बनाई। इसमें दोनों सदनों के पांच-पांच सदस्यों को शामिल गया है।। लेकिन इस समिति से कई बड़े नेताओं को नजरअंदाज कर दिया गया है।