newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: गाजियाबाद में घर के नीचे बंकर के अंदर चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, हथियारों का जखीरा देख पुलिस के उड़े होश, 5 गिरफ्तार

Ghaziabad: गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक घर के अंदर जमीन से 15 फीट नीचे बंकर में असलहा बना रहे थे। गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, मुरादनगर के पाइप लाइन रोड पर बने एक घर में कुछ लोग तमंचा फैक्ट्री चला रहे थे।

नई दिल्ली। गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक घर के अंदर जमीन से 15 फीट नीचे बंकर में असलहा बना रहे थे। गाजियाबाद पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमारी (Police Raid) की। जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, मुरादनगर के पाइप लाइन रोड पर बने एक घर में कुछ लोग तमंचा फैक्ट्री चला रहे थे। इतना ही नहीं तमंचा बनाने के लिए बिहार के मुंगेर से लोगों को बुलाया गया था।

ghaziabd

डेढ़ लाख रुपये कैश भी बरामद

गिरफ्तार 5 लोगों में एक महिला भी शामिल है। सभी के पास से तैयार 25 पिस्टल और 20 अधबनी पिस्टल और बाकि औजार भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने उनसे पास के डेढ़ लाख रुपये कैश भी बरामद किए। फिलहाल फैक्ट्री के मालिक जहिरूद्दीन और दमाद फय्याज फरार हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सूत्र से इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद ही इस अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री से मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद सालम आलम, मोहम्मद कैफी आलम, सलमान और असगरी को गिरफ्तार किया गया है।

ghaziabd

जहिरूद्दीन पर 25 हजार रुपये का इनाम

पुलिस ने बताया कि ये हथियार सप्लाई करने का काम जहिरूद्दीन ही करता था। जहिरूद्दीन, गिरफ्तार महिला का पति है। जिसपर मेरठ पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी है। वो जमानत पर बाहर आया है। अब पुलिस उसकी और उसके पूरे नेटवर्क को जानने के लिए उसकी तलाश कर रही है।

जुलाई से चल रही थी फैक्ट्री

एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि ये फैक्ट्री जुलाई से चल रही थी। जहीरूद्दीन और उसके दामाद ने मुरादनगर के पाइप लाइन रोड पर ही एक घर को हथियार बनवाने के लिए प्रयोग किया। इसके अलावा एक पिस्टल को तैयार करने के लिए 3 जहार रुपये कारीगर लेते थे। जिसके बाद उसे आगे 40 हजार रुपये तक में बेचा जाता था।