newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: IMA ने केरल सरकार को दी सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी, इस वजह से दिखाया सख्त रवैया

Kerala Corona: एसोसिएशन ने केरल सरकार से अपील की है कि मानवता की भलाई के बारे में सोचते हुए वह बकरीद के मौके पर बाजारों को खोलने के अपने फैसले को वापस ले।

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA ने बकरीद के मौके पर बाजारों को खोलने की केरल सरकार की योजना का विरोध किया है। एसोसिएशन ने कहा है कि इससे राज्य में कोरोना के हालात और गंभीर हो सकते हैं। संगठन ने कहा है कि अगर केरल सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी, तो संगठन सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए मजबूर होगा। बता दें कि केरल सरकार ने फैसला किया है कि बकरीद के मौके पर 18, 19 और 20 जुलाई को बाजारों में कपड़े, ज्यूलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और जूते-चप्पलों की दुकानें खुलेंगी। जबकि, राज्य में बीते कई दिन से कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हो रही है। केरल सरकार के इस फैसले का विरोध IMA ने किया है। एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि फिलहाल कोरोना गंभीर रूप लेता दिख रहा है। ऐसे में भीड़ को जुटने देना हालात को और खराब कर सकता है। IMA का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी हालात को भांपते हुए पहले ही इस बारे में सावधान कर चुके हैं और सभी तरह के पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को उन्होंने रोकने की बात कही है। एसोसिएशन ने लिखा है कि सरकार और चिकित्साकर्मियों के एकजुट होकर काम करने की वजह से कोरोना की दूसरी लहर को देश के ज्यादातर हिस्सों में दबाने में कामयाबी मिली है। हालांकि केरल और महाराष्ट्र में नए केस बढ़ रहे हैं।

Kerala Corona

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि ये जानकर दुख होता है कि केरल सरकार ने बकरीद के मौके पर लॉकडाउन में छूट देने का फैसला कर बाजार खोलने के लिए कहा है। जबकि यूपी, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर ने सभी धार्मिक यात्राओं को न करने का फैसला किया है। IMA ने केरल सरकार के फैसले को अदूरदर्शितापूर्ण बताया है।

eid

एसोसिएशन ने केरल सरकार से अपील की है कि मानवता की भलाई के बारे में सोचते हुए वह बकरीद के मौके पर बाजारों को खोलने के अपने फैसले को वापस ले। संगठन का कहना है कि अगर फैसला वापस नहीं होगा, तो वो सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए मजबूर होगा।