लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। अब यही काम तेजी से जारी है। नतीजे में प्रयागराज के सनसनीखेज हत्याकांड मामले का एक आरोपी अरबाज सोमवार को ढेर हो चुका है। सदाकत नाम का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार के मालिक रहे बिरयानी बेचने वाले नफीस को भी पुलिस ने उठाया है। इससे बदमाशों में हड़कंप है।
हालात माफिया के लिए कितने दुश्वारी भरे हो चुके हैं, ये इसी से पता चल रहा है कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि उसके पति और देवर अशरफ से जेल में ही पूछताछ की जाए। दरअसल, शाइस्ता को शायद डर लग रहा है कि कहीं अहमदाबाद से अतीक अहमद और बरेली जेल से उसके देवर अशरफ को प्रयागराज लाने में पुलिस मार न दे। शाइस्ता ने अपनी चिट्ठी में सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे वाले बयान का उल्लेख कर इस मामले में पुलिस को किसी तरह के उल्टे कदम न उठाने की गुजारिश की गई है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का मसला सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में उठाया था। जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब देते हुए उल्टे अखिलेश को घेरा था। योगी ने कहा था कि माफिया अतीक अहमद को सपा ने ही विधायक और सांसद बनाया था। योगी आदित्यनाथ ने ये भी एलान किया था कि माफिया को हर हाल में वो मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद ही प्रयागराज पुलिस उमेश पाल की हत्या के मामले के एक आरोपी को मार गिरा चुकी है और धरपकड़ तेज हुई है।