newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election: यूपी में मोदी-योगी को बीजेपी ने बनाया रणनीति का चेहरा, चुनाव जीतने के लिए ये है पार्टी का फंडा

लगातार पीएम मोदी यूपी के दौरे कर रहे हैं। बीते एक महीने में मोदी 7 बार यूपी आ चुके हैं। उनके दौरों का मुख्य फोकस अब तक पूर्वांचल और बुंदेलखंड रहा है। पश्चिमी यूपी के जेवर भी वो गए हैं। इसके अलावा इस महीने मोदी के दो और यूपी दौरे पाइपलाइन में हैं।

लखनऊ। एक तरफ विपक्ष है और दूसरी तरफ यूपी की सत्ता दोबारा हासिल करने की कोशिश में बीजेपी है। विपक्ष तमाम आरोप सरकार पर लगा रहा है। विपक्ष के आरोपों की बुनियाद बेरोजगारी और महंगाई के अलावा यूपी में कानून और व्यवस्था पर टिकी है। वहीं, बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकारों के कामकाज को आधार बनाकर यूपी में फिर से आने की तैयारी में जुटी है। इसके तहत लगातार पीएम मोदी यूपी के दौरे कर रहे हैं। बीते एक महीने में मोदी 7 बार यूपी आ चुके हैं। उनके दौरों का मुख्य फोकस अब तक पूर्वांचल और बुंदेलखंड रहा है। पश्चिमी यूपी के जेवर भी वो गए हैं। मोदी के दो और यूपी दौरे पाइपलाइन में हैं। 18 दिसंबर को मोदी शाहजहांपुर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। जबकि, 21 दिसंबर को प्रयागराज के परेड ग्राउंड में सूबे की 2.14 महिलाओं से बातचीत करेंगे। ये सभी महिलाएं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की लाभार्थी हैं।

Modi Kashi

पीएम मोदी के पिछले एक महीने के यूपी दौरों पर भी नजर डाल लेते हैं। 16 नवंबर को मोदी सुलतानपुर मे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने गए थे। उनके विमान ने सीधे एक्सप्रेस-वे पर से उड़ान भी भरी थी। इसके बाद 19 नवंबर को मोदी ने बुंदेलखंड का रुख किया था। उन्होंने इस तारीख को महोबा में सिंचाई परियोजना का उद्घाटन और झांसी में राष्ट्र रक्षा दिवस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। 21 नवंबर को मोदी लखनऊ में 2 दिन के लिए आए थे। उन्होंने यहां देशभर के पुलिस डीजीपी के सम्मेलन में शिरकत की थी और उनके साथ कानून-व्यवस्था चौकस करने के बारे में अपने विचार बांटे थे।

pm modi

इसके अलावा मोदी 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंचे थे। वहां उन्होंने एशिया के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। 7 दिसंबर को गोरखपुर पहुंचकर मोदी ने एम्स और खाद कारखाने के उद्घाटन के अलावा तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया था। इसके बाद मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर आए थे। यहां उन्होंने 40 साल से लंबित पड़े सरयू नहर योजना का लोकार्पण किया था। इस परियोजना को 4 साल में बनाया गया है। बलरामपुर के दौरे के बाद मोदी ने 13 और 14 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ गवर्नेंस पर बैठक की और रात एक बजे शहर के विकास कार्यों का भी जायजा लिया।