रांची। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ने हैं। पहले दौर की वोटिंग में चंद दिन बचे हैं। इससे ठीक पहले शनिवार को इनकम टैक्स विभाग ने सीएम और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन के पीए सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों पर एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीमों ने सुनील श्रीवास्तव और उनके परिवार के लोगों समेत कई के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर समेत 9 जगह इनकम टैक्स की टीमों ने छापा मारा।
#WATCH झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ay1pJ7wZhg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
मीडिया की खबरों के मुताबिक 16-17 जगह इनकम टैक्स की टीमों ने शनिवार सुबह ये छापेमारी की है। जिन जगहों पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है, उनमें जमशेदपुर का अंजानिया इस्पात भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को इस साल 31 जनवरी को सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने जून 2024 में जमानत दी थी। जिसके बाद उन्होंने फिर सीएम पद की शपथ ली। हेमंत सोरेन पर ईडी ने जमीन घोटाला में शामिल होने का आरोप लगाया है। ये मामला रांची के बडगई में 8.86 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने का है।
अब सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ इनकम टैक्स छापों से झारखंड की सियासत गर्माने के आसार हैं। इनकम टैक्स ने सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई क्यों की, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अगर इनकम टैक्स छापे में सुनील श्रीवास्तव के यहां से कोई दस्तावेज या संपत्ति वगैरा का खुलासा होता है, तो निश्चित तौर पर हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी अपने हमले को और तेज करेगी। बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है। बीजेपी का ये भी आरोप है कि हेमंत सोरेन सरकार के दौर में झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है।