newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Export Target: भारत की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हासिल 400 बिलियन डॉलर के निर्यात का किया लक्ष्य, PM मोदी ने कही ये बात

India Export Target: बुधवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,  ”भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के माल निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है। मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं, निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी और रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। भारत ने निर्यात के मोर्चे पर बड़ी कामयाबी पाई है। दरअसल, देश ने पहली बार 400 अरब डॉलर के माल निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है। इस कामयाबी पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई है। साथ ही पीएम मोदी ने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं, निर्यातकों को बधाई भी दी है। बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया था कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में वो 400 बिलियन डॉलर के निर्यात के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। जो कि अब पूरा हो चुका है।

china exports

बुधवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,  ”भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के माल निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है। मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं, निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

लोगों की प्रतिक्रिया-

वहीं मोदी सरकार की इस बड़ी उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने भारत की इस कामयाबी को लेकर खुशी जताई है और साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बधाई भी दी।