newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDIA Alliance Meeting Postponed: कल होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक स्थगित, ममता-नीतीश ने शामिल होने से किया था इंकार

INDIA Alliance Meeting Postponed: टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया था। इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस बैठक में शामिल होने पर असमर्थता जताई थी।

नई दिल्ली। INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार 6 दिसंबर को दिल्ली में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक टाल दी गई है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। इंडिया गठबंधन की कल होने वाली इस प्रस्तावित बैठक के स्थगित होने की वजह कई बड़े नेताओं के शामिल ना होना बताया जा रहा है। इंडिया गठबंधन की इस बैठक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार और अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली थी। लेकिन अब इस बैठक को कई बड़े नेताओं के इंकार के बाद टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि अब इंडिया एलायंस की यह बैठक 18 दिसंबर को सकती है।

ये नेता बैठक में शामिल होने से कर चुके है इंकार

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया था। इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इंडिया गठबंधन की इस बैठक में शामिल होने पर असमर्थता जताई थी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बैठक को बुलाया था।

हाल ही में हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से मात खानी पड़ी। खासकर हिंदी हार्टलैंड के राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है और कांग्रेस का इन राज्यों में पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के आए रिजल्ट भी इस बैठक को टालने के पीछे कही ना कही वजह हो सकती है।

इससे पहले इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई थी। वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरू और तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित हुई थी। इन बैठकों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा भी की गई थी और रणनीति भी तय की गई थी।