newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब भारत ने इस बटालियन की लद्दाख में की तैनाती, कारगिल युद्ध में कर चुकी है कमाल

माउंटेन फोर्स की खासियत को लेकर एक पूर्व आर्मी चीफ का कहना है कि,  इस फोर्स का निशाना काफी सटीक होता है। इस फोर्स में उत्तराखंड, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के सैनिकों को जगह दी जाती है।

नई दिल्ली। गलवान घाटी में भारत और चीन की सीमा पर हुए हिंसक झड़प के बाद भारतीय सेना ने लद्दाख में उस बटालियन को तैनात किया है जो कारगिल युद्ध में भी अपना कमाल दिखा चुकी है। बता दें कि LAC पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी मंशा से तैयारी शुरू कर दी है।

Laddakh Indian Army

बता दें कि भारत ने 3,488 किलोमीटर लंबे LAC पर माउंटेन फोर्स को तैनात कर दिया है। ये सेना की वो टुकड़ी है जो पहाड़ की ऊंचाइयों से दुश्मनों पर नजर रखती है। कहा जा रहा है कि चीन की सेना को करारा जवाब देने के लिए इन्हें सीमा पर तैनात किया गया है। सीमा पर तैनात की गई माउंटेन फोर्स गुरिल्ला युद्ध में माहिर होते हैं।

इस फोर्स को लेकर कहा जाता है कि ये फोर्स मुश्किल हालात में भी दुश्मनों को सबक सिखाने में माहिर हैं। खासतौर पर इन्हें पहाड़ों पर लड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। 1999 के करगिल युद्ध में माउंटेन फोर्स ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। खुद चीन के एक्सपर्ट ने पिछले दिनों कहा था कि इतनी मजबूत माउंटेन फोर्स न तो अमेरिकी के पास है और न ही रूस के पास बल्कि ये ताकत सिर्फ भारत के पास है।

Indian Army celebrates at Siachen Glacier1

माउंटेन फोर्स की खासियत को लेकर एक पूर्व आर्मी चीफ का कहना है कि,  इस फोर्स का निशाना काफी सटीक होता है। इस फोर्स में उत्तराखंड, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के सैनिकों को जगह दी जाती है। चीन के हिस्से वाला इलाका थोड़ा समतल है लेकिन भारत की तरफ सीमा पर काफी मुश्किल भरी पहाड़ों की चोटियां हैं। ऐसे में इन पर आगे बढ़ना फौज के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन माउंटेन फोर्स इस पर बड़े आराम से नियंत्रण कर सकती है।

ceasfire indian army

हालांकि भारत भले ही अपनी तैयारियों को बढ़ा रहा है लेकिन चीन हिंसक झड़प के बाद लगातार शांति और बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने की बात कहता रहा है। हालांकि, तिब्बत बॉर्डर  पर लगातार चीनी सेना युद्ध की तैयारियों में व्यस्त है। यहां और ज्यादा सैनिकों की तैनाती की जा रही है। इस बीच भारत के डिफेंस एक्सपर्ट एसपी सिन्हा का कहना है कि ये विवाद इतनी जल्दी सुलझने वाला नहीं है। चीन को भारत के जवाब का डर है। लिहाजा वो लद्दाख बॉर्डर पर और ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर रहा है।