newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान के झूठ पर भारत का पलटवार, कहा कुलभूषण जाधव को बिना शर्त दें काउंसलर एक्सेस

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव के काउंसुलर एक्सेस को लेकर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान से बात की है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव के काउंसुलर एक्सेस को लेकर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान से बात की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुरुवार को भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से कहा है कि कुलभूषण जाधव के मामले में बिना किसी बाधा के काउंसुलर एक्सेस दे। यह जानकारी सूत्रों के द्वारा दी गई है।

Imran khan Kulbhushan jadhav

दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि जाधव ने रिव्यू पिटीशन दायर करने से इनकार कर दिया है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जाधव पर पाकिस्तान का दावा दूरगामी है। भारत जाधव को बचाने के लिए सभी कानूनी विकल्प तलाश रहा है।

इससे पहले कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के दावे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी। इस मामले में पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने 17 जून 2020 को जाधव को उनकी सजा और सजा पर पुनर्विचार के लिए एक याचिका दायर करने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन, जाधव ने इससे इनकार कर दिया। पाक मीडिया में छपी खबरों के अनुसार पाक का कहना है कि जाधव ने इसके बजाय अपनी लंबित दया याचिका का पालन करना पसंद किया।

kulbhushan-jadhav

इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का पूरी तरह से और प्रभावी क्रियान्वयन हो इसके लिए हम राजनयिक माध्यमों से आगे बढ़ रहे हैं। इस मामले में पाकिस्तान की ओर से आज दिया गया बयान आईसीजे के फैसले को लागू करने में उसके झूठ को छिपाने का मुखौटा प्रतीत होता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जाधव के मामले में पाकिस्तान का यह दावा उसके पिछले चार साल से चल रहे झूठ का ही एक हिस्सा है।

kulbhushan jadhav pakistan

बता दें कि कुलभूषण जाधव 2016 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान आरोप लगाता है कि जाधव एक जासूस हैं। हालांकि भारत कई बार इस दावे को नकार चुका है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तीन मार्च 2016 को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में बलूचिस्तान से जाधव को गिरफ्तार किया था।