newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिश्तों में आई तल्खी के बाद सामान्य होते हालात, भारत-नेपाल के बीच विकास परियोजनाओं को लेकर हुई बात

भारत (India) और नेपाल (Nepal) के बीच सीमा विवाद को लेकर बढ़ी तल्खी के बीच अब रिश्तों में आई तल्खी सामान्य होते दिख रही है। सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने आज पहली बार बातचीत की है।

नई दिल्ली। भारत (India) और नेपाल (Nepal) के बीच सीमा विवाद को लेकर बढ़ी तल्खी के बीच अब रिश्तों में आई तल्खी सामान्य होते दिख रही है। सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने आज पहली बार बातचीत की है। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भारत के 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी थी, जिसके बाद यह बैठक हुई है।

Modi_oli

दोनों देशों ने भारत-नेपाल जॉइंट ओवरसाइट मैकनिजम (India-Nepal joint oversight mecahnism) के तहत समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में भारत की फंडिंग से नेपाल में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। इस बैठक में नेपाल के नए नक्शे या सीमा विवाद पर कोई बातचीत नहीं हुई।

India and Nepal

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में भारत की तरफ से नेपाल में राजदूत विनय मोन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) ने हिस्सा लिया जबकि नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी (Shanker Das Bairagi) ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। क्वात्रा और बैरागी भारत-नेपाल जॉइंट ओवरसाइट मैकनिजम के जॉइंट चेयरमेन भी हैं।

सूत्रों ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में नेपाल में भारत की मदद से चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

भारत-नेपाल समय-समय पर करते हैं संवाद 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्वात्रा और बैरागी के बीच समीक्षा प्रक्रिया के तहत होने वाली यह वार्ता भारत और नेपाल के दरम्यान होने वाले नियमित संवाद का हिस्सा है। सूत्र ने बताया, ‘दोनों देशों के बीच जारी द्विपक्षीय आर्थिक और विकासपरक परियोजनाओं की समीक्षा और समय-समय पर संवाद के लिये 2016 में समीक्षा प्रक्रिया की व्यवस्था की गई थी।’