newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: लखीमपुर हिंसा के पीछे बड़ी साजिश? उपद्रवी किसानों की भीड़ में भिंडरावाले की टीशर्ट पहने दिखा शख्स

UP: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी में चल रहा मामला काफी तेजी से जल उठा है। रविवार को यहां नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान बवाल खड़ा गया है। यहां आगजनी और फायरिंग जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी में चल रहा मामला काफी तेजी से जल उठा है। रविवार को यहां नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान बवाल खड़ा गया है। यहां आगजनी और फायरिंग जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसमें 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस मामले में किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष ने प्रदर्शनकारियों पर गाड़‍ियां चढ़ा दीं।

वहीं इस खूनी संघर्ष के बीच ट्विटर पर कई लोगों ने एक फोटो शेयर की है। जिसमे प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे पोस्ट में एक पुलिस अधिकारी किसी से फोन पर बात करता हुआ दिख रहा है और उसके बगल में नीली पगड़ी पहने एक शख्‍स है। जिसकी सफेद टी-शर्ट पर जरनैल सिंह भिंडरांवाले की फोटो छपी हुई दिख रही है। कुछ हैंडल्‍स से इस टी-शर्ट के पीछे का हिस्‍सा भी शेयर किया है जिसपर खालिस्‍तान समर्थन में एक स्‍लोगन ल‍िखा हुआ है। इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग खालिस्‍तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसान प्रदर्शन में अराजकता फैलाने में खालिस्तानियों का हाथ है।

लखीमपुर में नेताओं का जमघट

बता दें कि हिंसा की इस घटना में 8 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद से विपक्षी दलों ने योगी आदित्‍यनाथ की सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया तो वह कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठ गए। तो वहीं किसान परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पुलिस से तीखी बहसके बाद हिरासत में ले लिया गया। तो वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस घटना को ‘अक्षम्‍य’ बताते हुए सीएम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।