newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World University Games: विश्व विश्वविद्यालय खेलों में बजा भारत का डंका, जीते इतने मेडल, पीएम मोदी ने की तारीफ

World University Games: ऐसे मौकों पर प्रधानमंत्री बाकायदा ट्वीट करते हैं। उस खिलाड़ी की तारीफ करते हैं और उसे भविष्य में भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करने के लिए उत्प्रेरित करते हैं। इसी कड़ी में 31वें विश्व विश्वविद्यालय खेल में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने कमाल कर दिखाया जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री ने की है। आपको बता दें कि भारतीय एथलीट 26 पदक हासिल किए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल के प्रति लगाव का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि जब भी कोई खिलाड़ी किसी खेल में प्रशंसनीय कृत्य करता है, तो प्रधानमंत्री उसकी प्रशंसा करने से नहीं चूकते हैं। ऐसे मौकों पर प्रधानमंत्री बाकायदा ट्वीट करते हैं। उस खिलाड़ी की तारीफ करते हैं और उसे भविष्य में भी ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करने के लिए उत्प्रेरित करते हैं। इसी कड़ी में 31वें विश्व विश्वविद्यालय खेल में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने कमाल कर दिखाया जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री ने की है। आपको बता दें कि भारतीय एथलीट ने 26 पदक हासिल किए हैं। हमारी खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य हासिल किए हैं, जिसकी चौतरफा तारीफ की जा रही है। वहीं, पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों द्वारा हासिल की गई इन उपलब्धियों का जिक्र अपने ट्वीट में किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है?

वहीं, पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘एक खेल प्रदर्शन जो हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा! 31वें विश्व विश्वविद्यालय खेलों में, भारतीय एथलीट 26 पदकों की रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि के साथ लौटे! हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, इसमें 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य शामिल हैं। हमारे अविश्वसनीय एथलीटों को सलाम जिन्होंने देश को गौरव दिलाया और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

बहरहाल, अब आपका बतौर पाठक हमारे खिलाड़ियों द्वारा हासिल की गई इन उपलब्धियों पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।