newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: सेना के शौर्य को सलाम, कोरोना के खिलाफ संभाला मोर्चा, 5 घंटे में तैयार किया 100 बेड का कोविड सेंटर

Rajasthan: एक तरफ जहां अस्तपाल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाला लिया है। सेना ने वो काम करके दिखाया है जिसके लिए वह पूरी दुनिया में जानी जाती है।

नई दिल्ली। इस वक्त पूरे देश में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। भारत में रोजाना नए कोविड -19 मामलों और मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,46,786 कोविड मामले दर्ज किए गए और 2,624 मौतें हुईं, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक तरफ जहां अस्तपाल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाला लिया है। सेना ने वो काम करके दिखाया है जिसके लिए वह पूरी दुनिया में जानी जाती है। दरअसल राजस्थान में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा देने को मिल रहा है। जैसे ही बाड़मेर प्रशासन ने सेना को इसकी जानकारी दी कि यहां के हालात बेकाबू हो गए हैं और जिले का अस्पताल फुल है और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Covid Center Rajasthan

जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया है ,और आर्मी ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर तैयार कर दिया। खास बात ये है कि भारतीय सेना ने बाड़मेर के प्रशासन को महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड सेंटर तैयार करके दे दिया। सेना के 25 जवानों ने बुधवार शाम 5:00 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज में नया कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी और रात 11:00 बजे अस्पताल बनाकर पूरा कर दिया।

जिसके अंदर बेड से लेकर सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसी सेंटर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। यहां पर उन मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें डॉक्टर की निगरानी की जरूरत है।