newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बालाकोट एयरस्ट्राइक के एक साल पूरे होने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाए थे। 

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पिछले साल आज के ही दिन पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप को ध्वस्त किया था। बालाकोट एयरस्ट्राइक की पहली वर्षगांठ के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने दुनिया को बता दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की रक्षा के लिए अब हम सीमा पार करने में संकोच नहीं करते हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाए थे।

Balakot Airstrike

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने आतंकवाद से मुकाबला करने के तरीकों और भारत के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने में हमारा साहस बढ़ाया। 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक इस बदलाव के गवाह हैं। यह निश्चित रूप से एक नया और आत्मविश्वास से भरा भारत है।’

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय वायुसेना को सलाम करता हूं, जिन्होंने बालाकोट में हवाई हमलों के दौरान बेजोड़ बहादुरी और साहस का प्रदर्शन किया। पहले की सरकारों ने इस पर अलग दृषिकोण अपनाया था लेकिन अब हम आतंकवाद के खिलाफ भारत की रक्षा के लिए सीमा पार करने में संकोच नहीं करते हैं।

उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, भारत ने आज बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ मना रहा है। यह भारतीय वायुसेना की ओर से साहस के साथ शुरू किया गया एक सफल काउंटर टेरर ऑपरेशन था। बालाकोट हवाई हमलों की सफलता के साथ भारत ने स्पष्ट रूप से आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है।