
नई दिल्ली। वैसे तो दुनियां में जापान और चीन अपने नई-नई तरीकों के निर्माण संबंधी कार्यों को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों से हिंदुस्तान ने भी कुछ ऐसे सराहनीय काम किए हैं, जिससे दुनियां में हमने भी काफी वाहवाही लूटी है। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे एक ऐसे ब्रिज का निर्माण करने जा रही है, जो कि नदी के उपर भारत में अब तक का सबसे बड़ा ब्रिज साबित होने वाला है। जी, हां दरअसल भारतीय रेलवे द्वारा गुड्स ट्रेन के लिए अलग-अलग रुटों के लिए लाइन डाली जा रही है। इसी कड़ी में सबसे पहले गुजरात के भरुच के पास नर्मदा नदी के उपर हिंदुस्तान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पुल बनाया जा रहा है।
भारतीय रेलवे ने मालगाड़ी की बढ़ती मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि गुड्स ट्रेन के लिए अलग से लाइन डाली जाएं। इसी कड़ी में गुजरात के भरुच में नर्मदा नदी के समीप देश की सबसे बड़ा ब्रिज बनाया जा रहा है। ये लाइन मुंबई को उत्तर प्रदेश से जोड़ने का काम करेगी। इसका कार्य अब अपने अंतिम चरण में चल रहा है। बता दें कि इस ब्रिज की लंबाई 1396.35 होने वाली है, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा लंबाई वाला ब्रिज होने जा रहा है। इसके साथ ही इस ब्रिज में कुल 29 स्पान हैं और कुछ दिन पहले ही इसमें अंतिम गर्डर भी लगाया जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि यह ब्रिज एल. एंड टी कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही इस पर 15,000 टन की क्षमता के साथ गुड्स ट्रेन चलने वाली हैं और इस गुड्स ट्रेनों की स्पीड करीब 100 से 120 किलोमीटर की रहने वाली है।