newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में जांच तेज, मेटा, गूगल और पेटीएम से पुलिस ने मांगी जानकारी; एसआईटी ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया

नीलम और अमोल शिंदे ने 13 दिसंबर को संसद के बाहर नारेबाजी करते हुए स्मोक स्टिक जलाए थे। वहीं, कुछ देर बाद ही सागर शर्मा और मनोरंजन डी विजिटर्स गैलरी से लोकसभा सदन में कूदकर नारेबाजी की थी और स्मोक स्टिक जलाए। ललित झा और उसका साथी बाद में गिरफ्तार हुए थे।

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में जांच और तेज हो गई है। इस मामले में गठित गृह मंत्रालय की एसआईटी ने संसद के भीतर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। सीआरपीएफ के डीजी के नेतृत्व में ये क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के अफसर भी मौजूद थे। उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी जांच की दिशा मोड़ दी है। स्पेशल सेल ने फेसबुक और वाट्सएप चलाने वाली कंपनी मेटा से आरोपियों के अकाउंट और चैट्स के बारे में जानकारी मांगी है। आरोपी ‘भगत सिंह फैन क्लब’ नाम का एक फेसबुक पेज भी चलाते रहे हैं। इसकी जानकारी भी मेटा से मांगी गई है। इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों की जांच हो रही है। डिजिटल लेन-देन की जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गूगल पे और पेटीएम को भी चिट्ठी लिखी है। पुलिस ये जानना चाहती है कि संसद में सेंधमारी से ठीक पहले आरोपियों को किसी बाहरी व्यक्ति से फंडिंग तो नहीं की गई है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद में सेंध के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले ललित झा को साथ लेकर राजस्थान में अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन के हिस्से बरामद किए थे। ललित झा ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसके पास खुद और बाकी आरोपियों के मोबाइल फोन थे और उन मोबाइल फोन को उसने नष्ट कर दिया। इससे पुलिस का शक गहराया है कि घटना कराने के पीछे किसी और का हाथ हो सकता है। सभी 6 आरोपी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं और इस रिमांड के दौरान ही इन सभी से ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने के लिए स्पेशल सेल के अफसर लगातार कोशिश कर रहे हैं। हर आरोपी के लिए स्पेशल सेल की अलग से टीम भी बनाई गई है।

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों के नाम नीलम, अमोल शिंदे, सागर शर्मा, मनोरंजन डी, ललित और उसका साथी हैं। नीलम और अमोल शिंदे ने 13 दिसंबर को संसद के बाहर नारेबाजी करते हुए स्मोक स्टिक जलाए थे। वहीं, कुछ देर बाद ही सागर शर्मा और मनोरंजन डी विजिटर्स गैलरी से लोकसभा सदन में कूदकर नारेबाजी की थी और स्मोक स्टिक जलाए। इन सभी को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गृह मंत्रालय की एसआईटी की तरफ से की जा रही है।