newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MCD Election 2022 Results Today: आज आएंगे एमसीडी चुनाव के नतीजे, जानिए सबसे पहले किस वार्ड का पार्षद जाएगा चुना

आज राजधानी दिल्ली की सबसे छोटी सरकार यानी म्युनिसिपल काउंसिल ऑफ दिल्ली MCD के चुनाव नतीजे आने हैं। कुल वार्डों की संख्या 250 है। इसमें बहुमत के लिए 126 सीटें चाहिए। चुनाव हर जगह त्रिकोणीय हुआ है।

नई दिल्ली। आज राजधानी दिल्ली की सबसे छोटी सरकार यानी म्युनिसिपल काउंसिल ऑफ दिल्ली MCD के चुनाव नतीजे आने हैं। कुल वार्डों की संख्या 250 है। इसमें बहुमत के लिए 126 सीटें चाहिए। चुनाव हर जगह त्रिकोणीय हुआ है। यानी एमसीडी पर 15 साल से काबिज बीजेपी, दिल्ली में सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ है। इस मुकाबले का ऊंट किसकी ओर करवट लेता है, ये दोपहर तक साफ हो जाएगा। हालांकि, एक्जिट पोल्स अगर सही हुए, तो बीजेपी को इन चुनावों में आप के सामने बड़े अंतर से मुंह की खानी पड़ सकती है।

mcd election

एमसीडी चुनावों के लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग (डीसीईसी) ने सभी प्रबंध कर लिए हैं। 70 जगह स्ट्रांग रूम बनाकर उनमें ईवीएम रखी गई थीं। कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को सुबह 8 बजे निकालकर उन्हें वार्ड वार आपस में मिलाया जाएगा। जिसके बाद काउंटिंग की शुरुआत होगी। काउंटिंग का काम 42 केंद्रों पर किया जाएगा। दोपहर 12 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद है। सबसे पहले कापसहेड़ा वार्ड नंबर 132 का पार्षद चुना जाएगा। इस वार्ड में 3 राउंड में 18 पोलिंग बूथ के वोट गिने जाएंगे।

evm strong room

चुनाव आयोग ने बताया है कि सभी 42 केंद्रों पर अलग-अलग हॉल में वार्डों के ईवीएम से काउंटिंग की जाएगी। मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हैं। काउंटिंग सेंटर्स में तैनात सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, माइक्रो आब्जर्वर को पूरी तरह काउंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। काउंटिंग खत्म होने तक कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रकार का शस्त्र और कोई भी घातक हथियार लेकर केंद्र के अंदर नहीं जा सकेगा। माचिस, लाइटर, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, तरल रसायन, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी, वायरलेस, चाबी का छल्ला, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान और सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या किसी तरह का गैजेट काउंटिंग सेंटर में ले जाने पर पाबंदी रहेगी।