newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar New DGP: शराबकांड के बीच बिहार में नए DGP का ऐलान, जानें IPS राजविंदर सिंह भट्टी के बारे में…

Bihar New DGP: बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें लिखा है कि, ”राजविंदर सिंह भट्टी भा.पु.से. (BH1990) सम्प्रति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अंतर्गत, अपर महानिदेशक, पूर्वी कमांड सीमा, सीमा सुरक्षा बल के पद पर पदस्थापित को वर्तमान पुलिस महानिदेशक बिहार संजीव कुमार सिघंल भा.पु.से. (1988) को अनुमान्य कार्यकाल (दिनांक 19/12/2022 तक) की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक बिहार, पटना के रिक्त हो रहे पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।”

नई दिल्ली। बिहार में शराबकांड को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है। सूबे में जहरीली शराब पीने से 77 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद बिहार की महागठबंधन सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है। शराबकांड को लेकर बिहार में जमकर सियासी घमासान भी देखने को मिल रहा है। वहीं शराबकांड के बीच राज्य में नए महानिदेशक यानि डीजीपी के नाम का ऐलान कर दिया गया है। राजविंदर सिंह भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti) बिहार के नए डीजीपी होंगे। बता दें कि मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार 19 दिसंबर को खत्म हो रहा है। जिसके बाद राजविंदर सिंह भट्टी को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।

RS Bhatti

बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें लिखा है कि, ”राजविंदर सिंह भट्टी भा.पु.से. (BH1990) सम्प्रति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अंतर्गत, अपर महानिदेशक, पूर्वी कमांड सीमा, सीमा सुरक्षा बल के पद पर पदस्थापित को वर्तमान पुलिस महानिदेशक बिहार संजीव कुमार सिघंल भा.पु.से. (1988) को अनुमान्य कार्यकाल (दिनांक 19/12/2022 तक) की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक बिहार, पटना के रिक्त हो रहे पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है।”

जानें IPS राजविंदर सिंह भट्टी के बारे में-

आपको बता दें, मूल रूप से पंजाब के रहने वाले भट्टी 1990 बैच के IPS कैडर रहे हैं। इससे पूर्व वह बिहार पुलिस में डीजी पद का प्रभार भी संभाल चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपराध को खत्म करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। आएस भट्टी ने कई बाहुबलियों को सलाखों के पीछे पहुंचने का काम किया। शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह जैसे बाहुबली के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटे।