newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: फिरोजपुर घटना का चश्मदीद रहे इस शख्स ने खोली पंजाब पुलिस की पोल, बताया कैसे वहां PM मोदी की जान को खतरे में रखा गया

Punjab Police : अब ऐसे ही इन्हीं उभरते सवालों को शांत करने वाले लोगों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है फिरजोपुर के  भूतपूर्व डीसी ने। उन्होंने परत दर परत उन सभी सियासी सूरमाओं के झूठे दावों को पोल खोल कर रख दी है। बतौर प्रत्यक्षदर्शी उन्होंने मुखरे से लेकर अंतरे तक की पूरी दास्तां बयां करते हुए बताया कि कैसे पंजाब पुलिसकर्मियों ने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया।

नई दिल्ली। किसी ने क्या खूब ही कहा है कि जब आंखों का मंजर अल्फाजों का सहारा लेकर खुद को लोगों के बीच में बयां करता है, तो बेशुमार लोगों के झूठे चेहरे खुद ब खुद बेनकाब हो जाया करते हैं। बेनकाब हो जाया करते हैं, वे चेहरे जो झूठ का सहारा लेकर खुद को सच साबित करने की जुद्दोजहद में मशगूल रहते हैं। बेनकाब हो जाया करते हैं…वो चेहरे…जो दिन को रात…और रात को दिन ठहराने में मसरूफ रहते हैं। बेनकाब हो जाया करते हैं, वे चेहरे, जो झूठ का सहारा लेकर सत्ता की दूरियों को कम करने की कारस्तानी रचा करते हैं। जी हां… बिल्कुल…पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई सेंधमारी के बहाने ही सही, लेकिन बेशुमार झूठे चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। बेनकाब हो रहे हैं वे चेहरे जो कल तक यह कहते नहीं थक रहे थे कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई सेंधमारी नहीं हुई है। बेनकाब हो रहे वो चेहरे, जो यह कहने में मसरूफ थे कि आखिर 10 हजार सुरक्षाकर्मियों के ईर्द गिर्द अपनी दैनिक दिनचर्या को संपन्न करने वाले पीएम मोदी की सुरक्षा में भी सेंध लगाई जा सकती है क्या। बेनकाब हो रहे हैं, वो चेहरे जो कहा करते थे कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

अब ऐसे ही इन्हीं उभरते सवालों को शांत करने वाले लोगों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है फिरजोपुर के भूतपूर्व डीसी ने। उन्होंने परत दर परत उन सभी सियासी सूरमाओं के झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी है। बतौर प्रत्यक्षदर्शी उन्होंने मुखरे से लेकर अंतरे तक की पूरी दास्तां बयां करते हुए बताया कि कैसे पंजाब पुलिसकर्मियों ने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम किया। जी हां…बिल्कुल…ठीक ही पढ़ रहे हैं आप….चौंकिएगा मत…यह वह हकीकत है…जिसे फिरोजपुर के पूर्व डीसी ने खुद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान बयां किया। उन्होंने बताया कि कैसे पंजाब पुलिसकर्मियों ने पीएम मोदी कि फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली को बाधित करने के लिए भारी संख्या में किसानों को बुलाया था। उन्होंने बताया कि कैसे  किसानों को पूरी रैली को बाधित करने की पूरी रूपरेखा के बारे में पहले वाकीफ करा दिया गया था। आपको बता दें कि यह वही किसान थे, जो पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर तीनों कृषि कानूनों को वापस कराने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे।

अब यही किसान पिछले कुछ दिनों से अपनी नई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। फिरोजपुर के पूर्व डीसी ने यह बताने से कोई गरेज नहीं किया कि पंजाब पुलिस की सहायता से इन किसानों को बुलाया गया था, ताकि पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली को बाधित किया जा सकें। हालांकि, यह सवाल तो काफी पहले से ही उठाए जा रहे थे कि आखिर पीएम मोदी की रैली के लिए निर्धारित किए गए मार्गों के बारे में इन प्रदर्शनकारी किसानों को कैसे जानकारी मिली। कल तक भले ही यह सवाल अबूझ पहेली बनी हुई थी, लेकिन अब सब कुछ आइने की तरफ साफ हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अब किसी को भी यह जानने या समझने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए कि आखिर कैसे इन प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी की रैली के लिए निर्धारित किए गए मार्गों के बारे में जानकारी मिली।  मतलब..आप…इतना तो समझ लीजिए कि फिरोजपुर के डीसी ने पंजाब पुलिसकर्मियों की पूर्व नियोजित योजना का पर्दाफाश करके रख दिया। बहरहाल, पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्र समेत पंजाब सरकार की तरफ से समिति गठित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अब आगामी दिनों में पुरे मसले की हकीकत जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।