newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: 5 राज्यों में चुनावों के ठीक 2 महीने पहले आया ताजा सर्वे, उत्तर प्रदेश में ऐसा है जनता का मिजाज़

UP Assembly Election : देश के सबसे सूबों की फेहरिस्त में शुमार उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं। जिसमें से एबीवीपी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 223 से 235 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। तो वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 145 से 147 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों को जानने की आतुरता हमेशा से ही लोगों के जेहन में अपने चरम पर रही है। हमेशा से ही सभी ये जानने को बेताब रहते हैं कि आखिर सूबे में किसका वियजी पताका लहराने जा रहा है, तो किसकी लुटिया डुबने जा रही है। जाहिर है कि उत्तर प्रदेश राजनीतिक दृष्टिकोण से सभी सियासी नुमाइंदों के लिए अहम स्थान रहा है। सभी सियासी नुमाइंदों की कोशिश रही है कि सूबे के सियासी फिजा को अपने पक्ष में किया जा सकें। खासकर, ऐसे वक्त में जब चुनाव सिर पर हो तो सियासी नुमाइंदों की ये कोशिशों और तेज हो जाती हैं। अब इसी बीच कुछ दिनों के इंतजार के बाद यूपी में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। ऐसे में सभी के जेहन में यह जानने की आरजू अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि आखिर इस बार सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है। फिलहाल, इस प्रश्न का सटीक जवाब चुनाव के बाद ही देना उचित रहेगा, लेकिन उससे पहले जनता के मिजाज को बयां करने वाला एक सर्वे सामने आया है, जिसमें यह साफ जाहिर होता है कि इस बार सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है, तो किसकी लुटिया डूबने जा रही है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानिए, सर्वे के जरिए जनता का मिजाज  

देश के सबसे सूबों की फेहरिस्त में शुमार उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं। जिसमें से एबीवीपी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 223 से 235 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। तो वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 145 से 147 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। बीएसपी के खाते में 8 से 10 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, एबीवीपी के इन सर्वों ने पिछले कुछ दिनों कांग्रेस की तरफ से सूबे में जीत की फसल कटाने की तैयारी में जुटी कांग्रेसी नेताओं की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, बीजेपी के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस के खाते में 3 से 7 सीटें आने की ही संभावना जताई जा रही है। वहीं, अन्य  दलों को 4 से 8  सीटों से ही संतुष्टि करनी होगी।

वहीं, अगर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किस दल का कितना पलड़ा भारी है। इसे अगर फीसद के हिसाब से समझने की कोशिश करें, तो बीजेपी की झोली में सूबे की 42 फीसद वोट जाती हुई नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस की खाते में महज सात फीसद वोट जाती हुई दिख रही है। सपा के खाते में 33 फीसद तो वहीं बीएसपी के खाते में 13 फीसद वोट जाती हुई नजर आ रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सीटों के साथ-साथ वोट फीसद के मामले में भी बीजेपी सूबे की अन्य सभी सियासी दलों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। अब ऐसे में आने वाले चुनाव में किस दल के सिर पर बंधता है जीत का सेहरा। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।