Punjab: जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर, पति के नाम इमोश्नल पोस्ट लिख कहा- आपकी…

Punjab: बीते दिन गुरुवार को उन्होंने खुद इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर नवजोत कौर ने न सिर्फ अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया बल्कि पति सिद्धू को लेकर भी कई बातें कहीं हैं। चलिए आपको बताते नवजोत कौर ने अपने ट्वीट्स में ऐसा क्या लिखा है…

रितिका आर्या Written by: March 24, 2023 8:53 am
Punjab

नई दिल्ली। एक तरफ जहां अमृतसर से पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू, रोड रेज मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं। तो वहीं, अब उनकी पत्नी नवजोत कौर को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद वो और परेशान हो जाएंगे। बता दें, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर स्टेज-2 कैंसर से पीड़ित हैं। बीते दिन गुरुवार को उन्होंने खुद इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। एक के बाद एक कई ट्वीट कर नवजोत कौर ने न सिर्फ अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया बल्कि पति सिद्धू को लेकर भी कई बातें कहीं हैं। चलिए आपको बताते नवजोत कौर ने अपने ट्वीट्स में ऐसा क्या लिखा है…

navjot-singh-sidhu

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए नवजोत कौर ने लिखा, ‘आपका इंतजार कर रही हूं, देख रही हूं कि कैसे आपको निर्दोष होते हुए भी सजा काटनी पड़ रही है। सच बहुत ताकतवर होता है लेकिन बार-बार ये आपकी परीक्षा ले रहा है। मैंने (नवजोत कौर) हमेशा से ये कोशिश की कि आपका हर दर्द दूर करूं लेकिन हर बार न्याय से आप दूर हो जा रहे हैं।’


इसके आगे अपने ट्वीट में नवजोत कौर ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया कि वो अब सिद्धू का इंतजार नहीं कर सकती। अपने ट्वीट में नवजोत कौर ने लिखा, आज स्टेज-2 कैंसर की उनकी सर्जरी होने जा रही है। नवजोत कौर ने ये भी कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है उसमें किसी की गलती नहीं है। क्योंकि सब कुछ भगवान की मर्जी से हो रहा है।

किस मामले में जेल में बंद हैं सिद्धू

पहले भारतीय जनता पार्टी और इसके बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू 1988 रोड रेज मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गई है। बीते साल 20 मई को वो जेल भेजे गए थे। जिस मामले में सिद्धू जेल की सजा काट रहे हैं वो विवाद मार्केट में कार पार्किंग को लेकर हुआ था। दरअसल, सिद्धू 27 दिसंबर 1988 की शाम अपने एक दोस्त (रूपिंदर सिंह संधू) के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट गए थे। यहां मार्केट पहुंचने के बाद 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से सिद्धू की कहासुनी हो गई थी। कहासुनी बाद में हाथापाई में बदल गई और सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया था। जब गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मौत हो गई। कहा गया कि गुरनाम सिंह को हार्ट अटैक आ गया था इसी कारण उनकी मौत हो गई। गुरनाम सिंह की मौत के बाद कोतवाली थाने में सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ था। अब इसी मामले में सिद्धू जेल में बंद हैं।

Latest