
नई दिल्ली। चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में कोरोनावायरस महामारी का कोहराम देखने को मिल रहा है। वहीं कोरोना के खिलाफ अब भारत में नई लड़ाई की तैयारियां शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक्शन मोड में आ गए है। पीएम मोदी ने आज कोरोना के खतरे को देखते हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसमें पीएम मोदी वैक्सिनेशन अभियान पर भी मंथन कर सकते है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए बड़ी बैठक की थी। वहीं पीएम मोदी द्वारा कोरोना को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग बुलाए जाने पर हमला बोला है।
जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, ”जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के 4 केस सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल एक चिट्ठी राहुल गांधी को लिखी। पीएम आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में एंट्री करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए..”
4 cases of Omicron sub-variant BF.7 driving Chinese surge were reported in Gujarat & Odisha in July, Sept & Nov. Health Minister writes a letter to @RahulGandhi yesterday. PM is reviewing situation today. #BharatJodoYatra will enter Delhi day after. Ab Aap Chronology Samjhiye…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 22, 2022
जयराम रमेश के ट्वीट पर लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन-
वहीं जयराम रमेश के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। सचिन नाम के एक यूजर ने लिखा, ”आप कांग्रेस वाले हर बात में राजनीति कर रहे हो। कांग्रेस बची कहा हे जो आपकी यात्रा कोई रोकेगा कांग्रेस खत्म हो गई है और उसे बचाना ही तो एक परिवार की गुलामी बंध करो और अच्छा मजबूत विपक्ष बनो।”
आप कांग्रेस वाले हर बात में राजनीति कर रहे हो।
कांग्रेस बची कहा हे जो आपकी यात्रा कोई रोकेगा #Congress खत्म हो गई हे
और उसे बचाना ही तो एक परिवार की गुलामी बंध करो
और अच्छा मजबूत विपक्ष बनो— sachin (@sachin22jan01) December 22, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”राहुल गांधी की अनुपस्थिति ने कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश जीतने में मदद की। यह है चुनावों की क्रोनोलॉजी।”
Absence of Rahul Gandhi in Himachal Pradesh helped Congress to win Himachal Pradesh. That is the chronology of elections
— ashok razdan (@ashok099) December 22, 2022
No party is bigger than the lives of the citizens of any country.
No party should be allowed to do any rallies till the situation calms down.
Plz stop giving irrelevant statements.— Saurabh (@SaurabhMaini2) December 22, 2022
Let’s hope Delhiites will be entertained with this comedy show.
— Vinesh (@ThatsVinesh) December 22, 2022
Chronology tto tab samajh aa gayi thi jab Pfizer ke liye halla ho raha tha
— Girish Nair?? (@GirishhNair) December 22, 2022
गौरतलब है कि बुधवार हेल्थ मिनिस्टर मांडविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा में कोविड नियमों का पालन करने का निर्देश दिया था। इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि अगर यात्रा में कोरोनो नियमों का पालन नहीं किया जा सकता है, तो देशहित में इस पदयात्रा को तुरंत स्थगित करने का भी अनुरोध किया था। स्वास्थ्य मंत्री की इस चिट्ठी के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
Union Health Minister Mansukh Mandaviya y’day wrote to Congress MP Rahul Gandhi & Rajasthan CM Ashok Gehlot.
Letter reads that COVID guidelines be strictly followed during Bharat Jodo Yatra & use of masks-sanitiser be implemented; mentions that only vaccinated people participate pic.twitter.com/cRIyZz0DLY
— ANI (@ANI) December 21, 2022