नई दिल्ली। दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है। इसी बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हॉफ डे का निर्णय लिया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी सरकारी दफ्तरों को आधे दिन बंद करने का फैसला लिया है।
दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन (दोपहर 2:30 बजे तक) का अवकाश रहेगा। pic.twitter.com/xRRr76AHQC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए हाफ डे का ऐलान किया गया है, ताकि सभी लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बन सकें। सरकार ने कर्मचारियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऑफिस को दोपहर ढाई बजे तक अवकाश का ऐलान किया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन कई राज्यों में छुट्टी करने का निर्णय लिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी का ऐलान किया है।
बता दें कि आगामी 22 जनवरी को राम भक्तों का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य राम मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में खास तैयारियां चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत हजारों लोग इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।