newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘बाबा गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलें’, पहली ही रैली में CM योगी पर हमला बोलते हुए दिखा जयंत चौधरी का बड़बोलापन

किसानों के मुद्दे पर जयंत चौधरी भी बोले। उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे। जिससे शहीद किसानों की कुर्बानी याद रखी जाए।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी के बीच चुनावी गठबंधन पर मुहर लग गई। गठबंधन पर सहमति बनने के बाद मंगलवार को मेरठ में सपा और रालोद की पहली रैली हुई। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन के मुद्दे को चुनावी सभा में भुनाने की कोशिश की। साथ ही बीजेपी पर हमला तो बोला ही लेकिन मुख्यमंत्री योगी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से भी नहीं चूके। एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने कहा कि अब यूपी से बीजेपी का सफाया होगा। आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा। और हमेशा के लिए डूबेगा। वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि 2022 में बाबा जी को इतना फ्री कर देंगे कि गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलें।

jayant Chaudhary

दरअसल मंगलवार को सपा और रालोद के गठबंधन के बाद पहली संयुक्त रैली मेरठ में आयोजित की गई थी। इस रैली में भी दोनों नेता एक साथ मंच पर दिखाई दिए और बीजेपी को घेरने की कोशिश की. मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी से बीजेपी का सफाया होगा। आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा। और हमेशा के लिए डूबेगा। इतना ही नहीं, मंच की सजावट देखने से साफ़ पता चल रहा था कि मेरठ की इस रैली में किसान आन्दोलन को भुनाने की कोशिश होगी और ऐसा हुआ भी!

Akhilesh Yadav

मंच से अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि इतनी भीड़ के लिए मैं सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं और किसानों का भी धन्यवाद करता हूं। किसानों नौजवानों और माताओं व बहनों और पत्रकारों का आभार व्यक्त करता हूँ. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मेरठ की क्रांतिकारी धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे लोगों को जन्म दिया, जिन्होंने किसानों के हित में काम किया।

akhilesh yadav jayant chaudhary

किसानों के मुद्दे पर जयंत चौधरी भी बोले। उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो सबसे पहले मेरठ में किसानों के लिए एक स्मारक हम बनाएंगे। जिससे शहीद किसानों की कुर्बानी याद रखी जाए। हालांकि इस दौरान जयंत ने सीएम योगी पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि बाबा जी को गु्स्सा भी बहुत आता है। कभी मुस्कुराते नहीं हैं। 2022 में बाबा जी को इतना फ्री कर देंगे कि गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलें।