newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा पहाड़ी राज्यों समेत कई जगह का मौसम, इन इलाकों में आंधी और बारिश का अनुमान

Weather Update: मौसम विभाग ने इस बार अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। मॉनसून के बारे में उसका कहना है कि इस साल देश में अच्छी बारिश होगी। इससे पहले इस साल ठंड भी काफी पड़ी। जनवरी से लेकर मार्च के मध्य तक ठंड ने लोगों को परेशान रखा।

नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह बर्फबारी और बारिश होगी। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी बारिश के आसार अगले कुछ दिनों में हैं। बिहार, झारखंड में भी कुछ जगह अगले 2 दिन तक बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ जगह बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक गर्मी से यहां राहत नहीं मिलने जा रही है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 अप्रैल को दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, उसके बाद 15 अप्रैल तक तेज हवा के साथ आंधी जैसी स्थिति बनेगी। इसके अलावा थोड़ी बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के भी कई जिलों में हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। गंगा तटीय पश्चिम बंगाल के इलाकों में भी बारिश हो सकती है। वहीं, देश के दक्षिणी राज्यों में हीटवेव चल सकती है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम अलग रूप में दिखने जा रहा है।

मौसम विभाग ने इस बार अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। मॉनसून के बारे में उसका कहना है कि इस साल देश में अच्छी बारिश होगी। इससे पहले इस साल ठंड भी काफी पड़ी। जनवरी से लेकर मार्च के मध्य तक ठंड ने लोगों को परेशान रखा। खासकर जनवरी और फरवरी में कड़ाके की ठंड और कोहरा के कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब गर्मी भी सताने वाली होने वाली है। ऐसे में गर्मी और हीटवेव से बचाव के उपाय जरूर अपनाइए।