newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JDU-BJP Slams Congress_AAP: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जेडीयू और बीजेपी का निशाना, केसी त्यागी बोले- धोखा देने वाला गठबंधन, सचदेवा ने भ्रष्टाचारी बताया

JDU-BJP Slams Congress_AAP: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गुजरात, गोवा, हरियाणा और दिल्ली में लोकसभा सीटों के बंटवारे का एलान किया है, लेकिन दोनों पार्टियों ने पंजाब में कोई समझौता नहीं किया और वहां अपने-अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गुजरात, गोवा, हरियाणा और दिल्ली में लोकसभा सीटों के बंटवारे का एलान किया है, लेकिन दोनों पार्टियों ने पंजाब में कोई समझौता नहीं किया और वहां अपने-अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। इसी पर अब एनडीए में शामिल जेडीयू ने निशाना साधा है। जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने विपक्ष के गठबंधन को एक-दूसरे को धोखा देने वाला गठबंधन करार दिया है। मीडिया से केसी त्यागी ने शनिवार को कहा कि पंजाब में दोनों यानी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे की नीतियों और एक-दूसरे के उम्मीदवारों के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और दिल्ली में दोस्ती करेंगे। उन्होंने इस समझौते को दिखावा करार दिया है। खास बात है कि जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन बीते दिनों उन्होंने फिर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

वहीं, बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे पर तंज कसा है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचारी और एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों को देश पसंद नहीं करेगा। दिल्ली के बारे में उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और फिर 7 सीटें जीतेगी।

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी से भी कांग्रेस ने सीटों का बंटवारा किया। यूपी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं। इनमें से तमाम सीटें ऐसी हैं, जिनपर 2019 में कांग्रेस की जमानत जब्त हो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के लिए 17 सीटों के अलावा आम आदमी पार्टी से ली गई तमाम सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है। कांग्रेस इन सभी सीटों को जीतने के लिए क्या रणनीति बनाती है, इस पर सभी की नजर है। अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है। ऐसे में चर्चा इसकी हो रही है कि कांग्रेस रणनीति कब बनाएगी?