newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई पेरशानी

J&K: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को भी शीत लहर जारी रही और दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के मैदानी इलाकों में बर्फ से ढके पहाड़ों से बर्फीली हवाएं चलीं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को भी शीत लहर जारी रही और दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के मैदानी इलाकों में बर्फ से ढके पहाड़ों से बर्फीली हवाएं चलीं। मौसम विभाग (एमईटी) के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु (फ्रीजिंग प्वाइंट)से एक डिग्री नीचे रहा। बुधवार को न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 0.4, पहलगाम में माइनस 3.4 और गुलमर्ग में माइनस 6.0 है।

लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 14.5 नीचे, लेह में शून्य से 8.7 नीचे और कारगिल में शून्य से 6.8 नीचे दर्ज किया गया।

मौसम अधिकारी ने कहा, “जम्मू शहर और कटरा, दोनों में 8.7, बटोटे में 3.9, बनिहाल में 2.6 और भद्रवाह में 2.5 न्यूनतम तापमान रहा जबकि रात में आसमान साफ रहने के कारण आने वाले दिनों में शीत लहर की स्थिति बढ़ने की संभावना है।”