नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर लगातार केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं, जिस पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। एक सभा को संबोधित करने के क्रम में जेपी नड्डा ने कहा कि मैं लंबे समय तक राजनीति में हूं। मेरी हर राजनीतिक गतिविधियों पर शुरू से ही पैनी निगाहें रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि 2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में काफी अंतर है। लोगों का मानना था कि कुछ नहीं बदलेगा और हर जगह भ्रष्टाचार होगा, हम सुधरने वाले नहीं हैं, ये देश की मानसिकता बन गई थी. हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी। कोई नेतृत्व नहीं था। हालाँकि, लोगों ने बीजेपी को वोट दिया और 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जो भारत को आगे ले जा रहा है।
#WATCH There is a vast difference between the pre-2014 era & post-2014 era. People believed that nothing will change & corruption will be everywhere, we are not going to improve, this had become the mindset of the country. Our country used to be counted among corrupt countries.… pic.twitter.com/YtT8deMolh
— ANI (@ANI) June 5, 2023
बता दें कि जेपी नड्डा ने ऐसे वक्त में यह बयान दिया है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका से लगातार केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। अब तक वे अमेरिका से मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। जिस पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है, लेकिन अब जिस तरह से जेपी नड्डा ने राहुल को निशाने पर लिया है, उसे व्यापक दृष्टि कोण से देखने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क शहर में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में कहा कि भारत में अभी दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है।
एक बीजेपी और आरएसएस द्वारा पोषित विचारधारा है, जिसमें लगातार विकास को संकुचित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम और हमारी पार्टी गांधीवादी विचारधारा के अनरूप चलने वाले लोग हैं। इस विचारधारा के अंतर्गत विकास को समग्र रूप दिया जाता है, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित होता है।