newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mafia Ateeq Murder Update: अतीक-अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच होगी, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट के साथ पुलिस तैनात, जानिए ताजा अपडेट

पुलिस टीम अतीक और अशरफ का रुटीन मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लाई थी। जीप से अतीक और अशरफ को उतारा गया। मीडिया के लोग सवाल पूछ रहे थे। अतीक और अशरफ ने जवाब दिया ही था कि हमलावरों ने अतीक के सिर पर गोली मार दी। फिर अशरफ पर फायरिंग की।

लखनऊ/प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी में पूरा शासन-प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रयागराज के चकिया में अतीक के घर से लेकर कब्रिस्तान और अन्य इलाकों में बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। प्रयागराज के अलावा पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। राजधानी लखनऊ के भी संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया गया और शांति बनाए रखने की पुलिस ने अपील की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी आरके विश्वकर्मा, स्पेशल डीजी (एलएंडओ) प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और अन्य अफसरों से मीटिंग की। जिसके बाद अतीक और अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाने का एलान किया गया है।

ateeq atiq murder accused
अतीक अहमद और अशरफ पर हमला करने वाले बदमाशों में ये भी शामिल है। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इस बदमाश को जमीन पर गिराकर दबोचा।

सीएम योगी ने अपने अफसरों से कहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में किसी भी जगह किसी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बननी चाहिए। इसके बाद ही सभी जगह पुलिस की तैनाती और चौकसी बढ़ा दी गई है। पूरे प्रदेश की तरह प्रयागराज में भी धारा 144 लागू की गई है। पुलिस तमाम इलाकों में घूम-घूमकर लोगों से अपने घरों पर ही रहने के लिए कहती दिखी। प्रयागराज पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रयागराज में मोबाइल इंटरनेट स्पीड को रात में स्लो कर दिया गया था। जरूरत पड़ने पर इंटरनेट बंद भी किया जा सकता है।

ateeq and ashraf killed 2
हत्या से ठीक पहले अतीक अहमद और अशरफ।

बता दें कि अतीक और अशरफ को प्रयागराज पुलिस कसारी-मसारी के खंडहरों में ले गई थी। वहां दोनों ने 2 विदेशी पिस्टल और 58 कारतूस पुलिस को बरामद कराए थे। इसके बाद थाने ले जाने से पहले पुलिस टीम अतीक और अशरफ का रुटीन मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लाई थी। जीप से अतीक और अशरफ को उतारा गया। मीडिया के लोग सवाल पूछ रहे थे। अतीक और अशरफ ने जवाब दिया ही था कि हमलावरों ने अतीक के सिर पर गोली मार दी। फिर अशरफ पर फायरिंग की। जमीन पर गिरे अतीक पर भी और गोलियां दागी गईं। इस मामले में हम आपको हर ताजा अपडेट देते रहेंगे।