newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa: चुनावों के पहले केजरीवाल को जोरदार झटका, 2017 में AAP CM कैंडिडेट रहे एल्विस ने थामा कांग्रेस का दामन

Goa Election 2022: दरअसल गोवा में आप के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स (Elvis Gomes) ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए है। एल्विस गोम्स रविवार को पणजी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हुए।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जोरदार झटका लगा है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केजरीवाल अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार एक के बाद एक राज्यों का दौरा कर रहे हैं। पहले पंजाब, फिर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अब गोवा में भी अपनी जमीन तलाश करने में लगे हुए है। लेकिन इस बीच उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। 2017 में गोवा विधानसभा चुनाव में सीएम केजरीवाल ने जिसे राज्य का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था अब उसी ने अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है।  828616-arvind-kejriwal

दरअसल गोवा में आप के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स (Elvis Gomes) ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए है। एल्विस गोम्स रविवार को पणजी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडनकर और विपक्ष के नेता दिगंबर कामत मौजूद थे।

Elvis Gomes

साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम केजरीवाल नौकरशाह से नेता बने एल्विस गोम्स की तारीफ में जमकर कसीदे पड़ रहे थे। इतना ही केजरीवाल हर राज्यों में अपनी पार्टी के नेताओं का ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते फिरते है। लेकिन ऐसे में अब ये सवाल उठाता है कि क्या केजरीवाल आप का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले एल्विस गोम्स की ईमानदारी पर सवाल उठाएंगे।

Elvis Gomes and Kejriwal

बता दें कि एल्विस गोम्स ने आप के राज्य संयोजक के रूप में काम किया था। गोवा में AAP के संयोजक होने के अलावा गोम्स 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के सीएम कैंडिडेट भी थे, जहां आम आदमी पार्टी ने बुरा प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं एल्विस गोम्स ने खुद भी चुनाव में अपनी जमानत भी खो दी थी। जिसके बाद उन्होंने दिसंबर 2020 में AAP का साथ छोड़ दिया था।